Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 27 September 2019

निवेशकांे ने बढ़ाया उत्तराखण्ड राज्य सरकार का उत्साह ,आखिर कितने करोड़ रूपये का एमओयू पर निवेशकों ने किये हस्ताक्षर ? जाने

* दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कन्वेंशन हॉल बीएचईएल हरिद्वार में हुआ। 
उत्तराखण्ड मे पहाड़ के  लिए 40 हजार  करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू पर निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर       किये जा चुके हैं।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार। उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारतीय औद्योगिक परिसंघ और उत्तराखण्ड उद्योग द्वारा आयोजित दो दिवसीय औद्योगिक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन कन्वेंशन हॉल बीएचईएल हरिद्वार में किया। इसके साथ ही सिडकुल स्थित होटल हाइफन में उत्तराखण्ड इंडस्ट्रियल समिट एक्जीविशन का उद्घाटन किया, जिसमें लगने वाली प्रदर्शनी में हीरो मोटोकार्प, भेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मुंजाल शोवा, शिवम औटोटेक, रॉकमैप इंडस्ट्रिज, जेएसजी इनोटेक, हेको मशीनरी, गार्डनर डेनवॉर, आइटीसी, टपरवेयर, सिडबी, सिंफनी आदि जैसी बड़ी नामी कंपनियों ने प्रतिभाग किया।

उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तराखण्ड मे पहाड़ के  लिए 40 हजार  करोड़ रूपये से अधिक के एमओयू पर निवेशकों द्वारा हस्ताक्षर किये जा चुके हैं। निवेशकांे ने राज्य सरकार का उत्साह बढ़ाया है। उत्तराखण्ड एक पर्वतीय राज्य है, समझौतों के लिए निवेशक पहाड़ांे में भी उद्योग लगाने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के वन क्षेत्र का 27 प्रतिशत क्षेत्र चीड़ वृक्ष से आच्छादित है, जिससे विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट बन रहे हैं। 
राज्य के संतुलित विकास के लिए आवश्यक है कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले। राज्य सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। उद्यमी पहाड़ के लिए अपने विशेष और नये आइडिया से पहाड़ और मैदान के विकास को संतुलन प्रदान करने में सहभागी बनें। 
उन्होंने कहा कि परिश्रम एवं ईमानदारी उत्तराखण्ड राज्य की पहचान है। हर उद्योग के लिए अनुकूल कानून व्यवस्था यहां प्रदान की जाती है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान करते हुए कहा कि पर्यटन एवं होटल व्यवसाय तथा एडवेंचर आदि की विशेष संभावनाओं को देखते हुए भविष्य में इस क्षेत्र में तेजी से कार्य कर सकते हैं। यहा ऑल वेदर बनने से रोड और जौलीग्रांट के इण्टरनेशल एअरपोर्ट कनेक्टिीविटी हिसाब से आने वाला समय अत्यंत अनुकूल होगा।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि आने वाले कुंभ 2021 में इंडियन ऑयल कंपनी सहयोग दे रही है, आप सभी अपनी तकनीकी क्षमता के हिसाब से सहयोग करें। जीएसटी की नयी दरों से उद्योगों को लाभ होगा। औद्योगिक शिखर सम्मेलन में विभिन्न राज्य से आए लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, प्रिंसीपल सेक्रेटरी मनीष पंवार, डीजी इंडस्ट्री संजय गुलाटी सहित भारी संख्या में व्यापारी बंधू उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News