*फंसी भंवर में थी मेरी नैया :उमा लहरी*
कैराना। नगर के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में श्री गणेश महोत्सव के अवसर पर एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों ने सुंदर सुंदर भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
चतुर्थ दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के चल रहे कार्यक्रम काे लेकर मंगलवार को नगर के देवी मंदिर रोड पर बाबा बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में गणपति सेवा समिति द्वारा जागरण का आयोजन कराया गया था। जागरण के शुभारंभ से पूर्व देवी मंदिर के पंडित दिवाकर शास्त्री द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर जागरण का शुभारंभ किया। जिसके बाद जनपद मुजफ्फरनगर से आए टोनी गोस्वामी ने भगवान श्री गणेश के भजन सुनाएं,इसके अलावा हरियाणा राज्य के भिवानी निवासी सचिन,ताे वही दिल्ली से आए रवि चंचल ने भी भजन सुना कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में मुख्य टीवी कलाकार राजस्थान राज्य की जयपुर निवासी उमा लहरी ने सुंदर सुंदर भजन सुनाएं,वही कलाकर उमा लहरी ने गणेश वंदना से जागरण का शुभारंभ करने के पश्चात।
प्रसिद्ध भजन फंसी भंवर में थी मेरी नैया भजन सुना कर श्रद्धालुओं को जमकर झूम आया,इतना ही नहीं कलाकार उमा लहरी ने भजन,यूं ही होता रहे तेरा दीदार सांवरे,भजन सुनाया भजनाें की धुन पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते नजर आए। वहीं प्रातः के समय तारा रानी की कथा सुनने के बाद जागरण का समापन हुआ। इस मौके पर गणपति सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील गर्ग, उपाध्यक्ष सुभाष चंद,सचिव प्रमोद गोयल,कोषाध्यक्ष कमल कांत सिंगल,अनुज मित्तल,राहुल शर्मा,अनिल गोयल,प्रताप कुमार,नीरज कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा
0 comments:
Post a Comment