शीघ्र ही जारी होगा महाकुम्भ मेला-2021 का लोगो ,भगवान नीलकंठ के दर्शन कर कुम्भ के सफल आयोजन की मंगल कामना की
हरिद्वार । मेलाधिकारी दीपक रावत ने महाकुम्भ मेला-2021 में होने वाले दीर्घ कालीन अवधि कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुनीकिरेती में पुराने थाना भवन का निरीक्षण किया। पुराने थाना भवन का जीर्णोधार कराया जायेगा। कुम्भ के अतिरिक्त कांवड मेला और चार धाम यात्रा की दृष्टि से यह भवन अत्यन्त उपयोगी है। मेलाधिकारी ने कहा कि यहां पर कन्ट्रोल टाॅवर बनाया जायेगा। इस कार्य का डी.पी.आर. तैयार कर लिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनाई गई उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति ने इस कार्य को स्वीकृति दे दी है। शीघ्र ही इस कार्य हेतु शासनदेश जारी कर दिया जायेगा।
मेलाधिकारी ने नीलकंठ में स्थित पुलिस विभाग के भवन का भी निरीक्षण किया। इस भवन का भी जीर्णोधार कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश नटराज के समीप पुराने बस अड्डे में होने वाले कार्यो की जानकारी लीं। 

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा शीघ्र ही कुम्भ मेला का लोगो जारी किया जायेगा। महाकुम्भ मेला, लोंगो के लिए आम जनता से सुझाव भी मांगा गया है। श्रेष्ठ सुझाव के लिए एक लाख रूपये की घोषणा की गयी है। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत सहित सभी अधिकारियो ने भगवान नीलकंठ के दर्शन भी किये और सकुशल महाकुम्भ 2021 के सफल आयोजन के लिए मंगल कामना भी की ।
इस अवसर पर एसएसपी मेला जनमेजय खण्डूरी, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, एसपी टिहरी योगेन्द्र सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी पौड़ी अनिल जोशी, ओएसडी मेला महेश शर्मा,, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनन्त सैनी एवं लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment