*महाकुम्भ 2021 के मद्देनज़र मेला भूमि का सीमांकन का कार्य हुआ शुरू
*सीमांकन के साथ -साथ पिलर बन्दी का कार्य भी हुआ शुरू
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। महाकुम्भ 2021 की तैयारियों और आयोजन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार हरपल सजग और सकुशल संम्पन्न करने को लेकर सजग और त्तपर है।
जिसकी बानगी मेलाधिकारी व आईजी मेला के साथ अधिकारियो की नियुक्ति के साथ ही शु हो गई थी। वही अब काम धरातल पर भी दिखने शुरू हो गए है।
मेलाधिकारी दीपक रावत के आदेश पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आज से मेला भूमि का सीमा बन्धन का कार्य भी शुरू कर दिया। आगमी महाकुम्भ 2021 के मद्देनज़र मेला भूमि का सीमांकन का कार्य जहा शुरू हो गया है। वही सीमांकन के साथ -साथ पिलर बन्दी का कार्य भी शुरू हो गया।
*सीमांकन के साथ -साथ पिलर बन्दी का कार्य भी हुआ शुरू
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। महाकुम्भ 2021 की तैयारियों और आयोजन को लेकर उत्तराखण्ड सरकार हरपल सजग और सकुशल संम्पन्न करने को लेकर सजग और त्तपर है।
मेलाधिकारी दीपक रावत के आदेश पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आज से मेला भूमि का सीमा बन्धन का कार्य भी शुरू कर दिया। आगमी महाकुम्भ 2021 के मद्देनज़र मेला भूमि का सीमांकन का कार्य जहा शुरू हो गया है। वही सीमांकन के साथ -साथ पिलर बन्दी का कार्य भी शुरू हो गया।
0 comments:
Post a Comment