Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 2 October 2019

गाँधी व् शास्त्री के जयंती पर आखिर किसने कहा की जिले में सभी जगह कपड़े के 20,000 थैले होंगे वितरित ? जाने

* बीइंग भगीरथ टीम ने तीर्थयात्रियों को प्लास्टिक के थैले, बोतलों व पालीथीन का उपयोग न करके प्लास्टिक के थैले की जगह कपडों के थैलों का उपयोग  करने के लिए किया प्रेरित
* जिलाधिकारी दिपेंद्र चौधरी ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए रोशनाबाद में सभी अधिकारियों तथा अतिथियों को शपथ
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार। बीइंग भगीरथ टीम ने महात्मा गांधी जी की १५० वीं जयंती की शुरुआत हरिद्वार प्रेमनगर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाकर की।टीम के स्वयंसेवको ने तीर्थयात्रियों को प्लास्टिक के थैले, बोतलों व पालीथीन का उपयोग न करके प्लास्टिक के थैले की जगह कपडों के थैलों का उपयोग  करने के लिए प्रेरित किया।उसके पश्चात जिलाधिकारी दिपेंद्र चौधरी ने सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन के लिए रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय से सभी अधिकारियों तथा अतिथियों को शपथ दिलाकर की।उन्होंने कहा कि जिले में सभी जगह कपड़े के 20,000 थैले वितरित किये जाएंगे।
यह थैले Akums,KanJ, व Gardenia संस्थान की ओर से उपलब्ध कराए जाएँगे व जिले भर में अभियान चला कर थैले बाँटने का कार्य BeingBhagirath की ऊर्जावान टीम करेगी। उसके पश्चात नगर निगम रूड़की द्वारा निर्मित गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा लक्ष्मी नारायण घाट पर बीइंग भगीरथ व नगर निगम रूड़की के संयुक्त प्रयास से निर्मित स्वच्छता एक्सप्रेस का अनावरण माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा किया गया।आज रूड़की नगर निगम सभागार के गांधी जयंती  कार्यक्रम में मंत्री मदन कौशिक द्वारा बीइंग भगीरथ टीम के अभिनव प्रयासों की जमकर सराहना की गई।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीइंग भगीरथ टीम सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्य कर रही हैं।उसी तरह समाज की अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए तथा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत व सुंदर भारत के सपने को साकार किया जा सकता हैं। रूड़की नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने कहा रूड़की को स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान दिलाने के लिए सफाई व्यवस्था पर अहम निर्णय लिये जाएंगे। उन्होंने कहा, सफाई मेरी प्राथमिकता है। लोगों को कूड़ेदान के उपयोग के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान स्कूल और कॉलेजों में कराया जाएगा, ताकि बच्चे अपने परिजनों को सफाई के लिए प्रेरित कर सकें।
बीइंग भगीरथ टीम के राष्ट्रीय संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम के तहत सभी सरकारी स्कूलों ,कोचिंग संस्थानों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे हमारा उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पर्यावरणीय ज्ञान सहित प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और इनसे बचने के उपायों के बारे में समझाना हैं। सभी सरकारी स्कूलों में प्लास्टिक उन्मूलन मुहिम के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें सभी स्कूलों में पोस्टर, निबंध, वाद-विवाद, स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। व अन्य कार्यक्रमों के जरिए आम जनमानस को भी प्लास्टिक के उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया जाएगा।

 इस अवसर पर शिवम् चौहान शिवम् अरोरा जितेंद्र चौहान हितेश चौहान सीमा मधु भाटिया जनक सहगल अरविंद आर्य अमित पंकज शुभम सेनी दीपक सेनी मोहित विश्नोई विपिन सेनी सहित सैंकड़ों टीम के सदस्य उपस्तिथ रहे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News