Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 6 October 2019

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चेकिंग के दौरान 3. 50 लाख रुपये से अधिक की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद ।आखिर कहा ? जाने

* 3 लाख 50 हजार की अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड की तस्करी मैं एक महिंद्रा पिकअप वाहन सीज 
* 06 पेटी (72 बोतल) देसी मसालेदार शराब हरियाणा ब्रांड की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर गिरफ्तार
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
विकास नगर।  आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगतचेकिंग के दौरान विकास नगर पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में लगभग 3. 50 लाख रुपये से अधिक की अंग्रेजी व देशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को किया है। जबकि तीन अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। 
एसपी ग्रामीण प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि एसएसपी देहरादून अरुण मोहन जोशी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के दिशा - निर्देश पर  विकासनगर कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट द्वारा गठित पुलिस टीम के द्वारा अंतर्राज्य बैरियर कुल्हाल पर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा पिकअप वाहन पुलिस को चकमा देकर भाग गई  तथा लगभग 200 मीटर  दूर  हरबर्टपुर की तरफ टेंपो स्टैंड के पास पुलिस टीम को पीछे आता देखकर  वाहन में सवार तीन व्यक्ति  वाहन छोड़कर  अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।  संदिग्ध महिंद्रा पिकअप  वाहन को प्रभारी चौकी  कुल्हाल व टीम द्वारा द्वारा चेक किया तो महिंद्रा पिकअप वाहन नंबर HR69B-5332 मैं मॉडिफाइड कर बनाई गई केबिन से  668 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड बरामद हुई। जिसके आधार पर फरार अज्ञात तीन अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत  अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम को फरार अभियुक्तों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिसके आधार पर फरार अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि वही उपयुक्त स्थान पर ही चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा एक स्कार्पियो वाहन से हरियाणा ब्रांड की देसी मसालेदार शराब  बरामद कर  एक अभियुक्त की गिरफ्तारी  करने में सफलता प्राप्त की गई।  जिसके आधार कोतवाली विकासनगर पर गिरफ्तारसुदा अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत  अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को समय से न्यायालय में पेश किया जाएगा।
 कुल बरामदगी :
1-कुल 668 बोतल अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का।
2- महिंद्रा पिकअप वाहन नंबर HR69B-5332
बरामद शराब की अनुमानित कीमत
लगभग -03 लाख 50 हजार जबकि दूसरे मामले में 
 1-कुल 06 पेंटी(72 बोतल) देसी मसालेदार शराब हरियाणा मार्का।
2- स्कार्पियो वाहन नंबर HR71B-5100
बरामद शराब की अनुमानित कीमत
लगभग -22 हजार रुपए 
पुलिस टीम
1- प्रमोद कुमार प्रभारी चौकी कुल्हाल कोतवाली विकास नगर
2-कांस्टेबल मनदीप गिरी चौकी कुल्हाल
3-कांस्टेबल संजीव कुमार चौकी कुल्हाल
4-कांस्टेबल नरेश पवार चौकी कुल्हाल
5-कांस्टेबल राजकुमार चौकी कुल्हाल
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News