* SIT ने कहा कि भाजपा नेता के आश्रम के सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ित छात्रा 'दिव्य धाम' अक्सर आया करती थी।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
शाहजहांपुर। लॉ कॉलेज की छात्रा से रेप और यौन शोषण मामले में हर बार एक नई कहानी सामने आ रही है। अब सरकारी वकील अनुज सिंह ने दावा किया है कि जब भी पीड़िता बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद के साथ संबंध बनाने से इनकार करती थी तो वो उसके कपड़े फाड़ देता था। वकील अनुज सिंह ने कहा कि युवती के इस बयान के आधार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 डी के तहत रेप का मामला दर्ज किया गया था।
चिन्मयानंद ने कई बार रेप किया बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के द्वारा एसआईटी को दी गई शिकायत और 161 और 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज बयान में भी पीड़ित छात्रा ने कहा है कि चिन्मयानंद ने उसके साथ कई बार रेप किया, और जब भी उसने इसका विरोध किया तो उसके कपड़े फाड़ दिए गए।
आपको बता दें कि सोमवार को आरोपी चिन्मयानंद की जमानत याचिका पर जिला कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान एसआईटी ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता के आश्रम के सुरक्षागार्ड सहित चार लोगों ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ित छात्रा अक्सर 'दिव्य धाम' आया करती थी। पीड़िता के अनुसार, चिन्मयानंद के आश्रम के एक कमरे के अंदर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया। इसी कमरे में चिन्मयानंद का मालिश करते हुए वीडियो भी शूट किया गया था।
0 comments:
Post a Comment