Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 1 October 2019

एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में ‘गांधी जी से युवा क्या सीखें’ कार्यक्रम कहा हुआ आयोजित ! आखिर वक्ताओं ने क्या कहा ? जाने

सफाई है पुरूषार्थ की प्रथम कुंजी--- अनन्त मित्तल
गाँधी जी व शास्त्री जी की जयन्ती की पूर्व बेला पर महाविद्यालय ने किया ‘गांधी जी से युवा क्या सीखें’ कार्यक्रम आयोजित 
 छात्राओं हेतु सैनेटरी वैडिंग मशीन महन्तश्री ललिता गिरि जी महाराज, भारत माता मन्दिर, के सौजन्य से छात्रा विश्राम कक्ष में की गयी स्थापित नवीन छात्र प्रसाधन कक्ष का भी किया गया लोकार्पण
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

हरिद्वार  । एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  की 150 वीं जयन्ती व श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर ‘गांधी जी से युवा क्या सीखें’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर, दोनों महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया।
इससे पूर्व महाविद्यालय में छात्राओं हेतु सैनेटरी वैडिंग मशीन महन्त ललिता गिरि महाराज, भारत माता मन्दिर, हरिद्वार के सौजन्य से महाविद्यालय के छात्रा विश्राम कक्ष में तथा नवीन छात्र प्रसाधन कक्ष की साज-सज्जा हेतु काॅलेज के पूर्व छात्र एवं पार्षद सुनील अग्रवाल ‘गुडडू’ के सहयोग से निर्मित, का लोकार्पण भी किया गया।
काॅलेज प्रबन्ध् समिति के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने बधाई संन्देश में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उस समय थे, उनकी प्रांसगिकता पर प्रश्न उठाना ही अनुचित है, यह ऐसा होगा कि जैसे कोई व्यक्ति अपने माता-पिता की प्रांसगिकता पर प्रश्न उठाये। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से गांधी जी के सपनों का भारत बनाने का आह्वान भी किया। 
मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनन्त मित्तल ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के विचारों से आज की युवा पीढ़ी को सीख लेने की आवश्यकता है। गाँधी जी की स्पष्टवादिता पर चर्चा करते हुए मुख्य वक्ता मित्तल ने कहा कि कानूनी शिक्षा के साथ-साथ गांधी जी ने स्वच्छता अभियान पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि सफाई पुरूषार्थ की प्रथम कुंजी है। जलियावाला बाग हो, या लाठी चार्ज हो, इतना सबकुछ होने पर भी सम्पूर्ण देश उनके साथ हो गया। उन्होंने कहा कि गांधी जी का प्रमुख उद्देश्य था कि अहिंसा के मार्ग का अनुसरण कर अंग्रेजों से अपने देश को आजाद कराना। गांधी जी के सत्य के महत्व पर विचार प्रस्तुत करते हुए श्री मित्तल ने छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम पर और आने वाली पीढ़ी पर गांधी जी का बहुत बड़ा कर्जा है।   
काॅलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी ने सर्वप्रथम 1915 में तीर्थनगरी हरिद्वार से ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने प्रेरणा दी थी कि जब स्वतंत्रता और अखण्डता खतरे में हो, तो पूरी शक्ति से उस चुनौती का मुकाबला करना ही एकमात्र कर्तव्य होता है। हमें एक साथ मिलकर किसी भी प्रकार के अपेक्षित बलिदान के प्रति दृढ़तापूर्वक तत्पर रहना है। डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता व स्वच्छ हरिद्वार बनाने की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान जनजागृति के बिना अपूर्ण रहेगा।
महाविद्यालय की मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक व मुख्य छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने संयुक्त रुप से कहा कि महात्मा गाँधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर हिन्दुस्तान को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माँ की सेवा करें। आज भारतीय स्वाभिमान के कुशल प्रहरी श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन जवानों और किसानों के उद्धार में लगा दिया, देश का गौरव बढ़ाने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे। उन्होंने ही जय जवान जय किसान का उद्घोष किया था। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसमें माँ सरस्वती वन्दना, कुणाल धवन व हेमन्त कुमार द्वारा वैष्णव जन, अन्नया भटनागर द्वारा ‘साबरमती के संत तूने’ आदि भाव-विभोर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर , डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा, डाॅ. विनिता चौहान, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. कुसुम नेगी, श्रीमती स्वाति चोपड़ा, श्रीमती पुनीता शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरयिाल, डाॅ. पदमावती तनेजा, कु. नेहा गुप्ता, कु. नेहा सिद्दकी, रचना राणा आलोक कुमार, मोनू कुमार, सुशील कुमार, सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा शुभांगी कंधेला नम्रता, इशिका, कमल भदौरिया, आदर्श कश्यप, विनय कुमार, मिली तिवारी, सुषमा मीणा, परनीत, सोनिका, साईबा, गौरव कुमार, हेमन्त कुमार, फरमान आदि सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News