Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 1 October 2019

उच्च शिक्षा मन्त्री का फरमान :प्रत्येक छात्र के लिए 180 दिन उपस्थिति अनिवार्य ! वर्ना........जाने

* उच्च शिक्षा मन्त्री के फरमान के बाद कालेज से बंक मरना होगा मुश्किल 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्ध विकास, उत्तराखण्ड डॉ0 धन सिंह रावत ने डाम कोठी हरिद्वार में जनपद हरिद्वार में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचायों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक छात्र के लिए 180 दिन उपस्थिति अनिवार्य है। कम उपस्थिति होने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा।
मा0 मंत्री ने बताया कि 02 अक्टूबर 2019 से केन्द्र सरकार द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। राज्यभर में 02 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2019 तक प्रत्येक कॉलेजों में सेमिनार, गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन सेमिनार एवं गोष्ठियों में अभिभावकों को आमंत्रित किया जाएगा एवं 180 दिन कॉलेज में उपस्थिति अनिवार्य तथा अन्य जानकारियां प्रदान की जाएंगी।
 ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि प्रत्येक 15 दिन में संदेश इत्यादि के माध्यम से अभिभावकों को स्कूली छात्रों की उपस्थिति की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अभिभावकों को कॉलेज हेतु पुस्तक दान अभियान के अंतर्गत पुस्तकें दान करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
प्रत्येक कॉलेज में ग्रीन कैंपस, क्लीन कैंपस अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक छात्र द्वारा विद्यालय परिसर में एक वृक्ष लगाया जाएगा तथा अध्यापकों द्वारा संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। मा0 मंत्री ने प्रत्येक कॉलेज को एक-एक गांव गोद लेने, उन गांवों में 100 प्रतिशत साक्षरता हेतु अभियान चलाने तथा नशा मुक्ति से दूर रहने हेतु जागरूकता लाने के निर्देश दिये।उन्होंने सभी राजकीय महाविद्यालयों से आये प्राचार्यों कॉलेज में आने वाली समस्याओं एवं आवश्यकताओं के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की।
राजकीय उच्चतर महाविद्यालय मरगूबपुर, मंगलौर डिग्री कॉलेज, लक्सर डिग्री कॉलेज, खानपुर डिग्री कॉलेज चुड़ियाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्यो द्वारा कॉलेज में स्मार्ट क्लास की मांग की गयी। मां0 मंत्री द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार एवं खनन अधिकारी हरिद्वार को पत्र द्वारा अवगत कराने तथा प्रतिलिपि मंत्री महोदय को भेजने के निर्देश दिये। साथ ही प्राचार्यों को अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों से विधायक निधि से कॉलेजों को पुस्तक एवं फर्नीचर की मांग करने को कहा।
कॉलेज की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक फंड हेतु अन्य वैकल्पिक स्रोतों, सिडकुल, संत महात्माओं, दानदाताओं से अपील करने को कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्र, तहसीलदार हरिद्वार आशीष घिल्डियाल, रा0उ0 महाविद्यालय मरगूबपुर के प्राचार्य डॉ0 सत्यपाल सिंह, मंगलौर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य दिलीप सिंह नेगी, प्रभारी प्राचार्य लक्सर डिग्री कॉलेज सद्गुरू शरण, खानपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राजीव रतन तथा चुडियाला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य के.एस. जोहरी आदि उपस्थित थे।  
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News