* छोटे बड़े वाहन बस, ट्रेन ,ऑटो कार व मोटरसाइकिल इत्यादि पर अभियान से संबंधित स्टीकर व पोस्टर आदि चिपकाए गए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था ) उत्तराखंड अशोक कुमार के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा )के द्वितीय चरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस के निर्देशानुसार अभियान को सफल बनाने हेतु हरिद्वार पुलिस ने प्रचार प्रसार करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी नगर व अभियान के प्रभारी अभय कुमार सिंह के द्वारा अभियान के दूसरे चरण में लगी चारों टीम के सदस्यों के साथ अभियान का प्रचार प्रसार स्थानीय नागरिकों व्यापार मंडल व सिविल सोसाइटी की सहायता से चलाया गया।
जिसके तहत आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन बस, ट्रेन ,ऑटो कार व मोटरसाइकिल इत्यादि पर अभियान से संबंधित स्टीकर व पोस्टर आदि चिपकाए गए। शहर के व्यस्ततम एरिया में अन्य नागरिकों को भी नुक्कड़ नाटक व प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों के जरिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत "भिक्षा नहीं शिक्षा दो" की मुहिम का प्रचार प्रसार किया गया।
आपको बता दे कि इस अभियान के संचालन के लिए पहले ही तीन टीमों का गठन किया जा चुका है। पुलिस तीन चरणों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों को इस दलदल से निकालने का प्रयास करेगी। पहले चरण में उन बच्चों और परिवार का डाटा बनाया जाएगा जो हरिद्वार में भिक्षा मांगने का काम करते हैं।
इस अभियान के दौरान निरीक्षक मनोज मेनवाल, निरीक्षक यातायात हितेश,वरिष्ठ उप निरीक्षक सिटी कोतवाली पोखरियाल ,उपनिरीक्षक विनोद कुमार , उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत ,उपनिरीक्षक नंदकिशोर गाड़ी ,उप निरीक्षक सुश्री पूनम प्रजापति सहित सभी टीम मेंबर मौजूद रहे।
अभियान में विशेष उपस्थिति के तौर पर व्यापार मंडल के सुनील गुलाटी ,कैलाश केसवानी ,संजीव नैय्यर , पवन अरोड़ा , सुनील शेट्टी, गौरव being Bhagirath के शिखर पालीवाल तथा मरनाली ग्रुप से नितिन शर्मा, आशीष गौड व शादाब अली उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त ऑटो यूनियन ज्वालापुर के अध्यक्ष मनमोहन द्रविड, वाटर यूनियन अध्यक्ष हरिद्वार भी उपस्थित रहे।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था ) उत्तराखंड अशोक कुमार के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति (भिक्षा नहीं शिक्षा )के द्वितीय चरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस के निर्देशानुसार अभियान को सफल बनाने हेतु हरिद्वार पुलिस ने प्रचार प्रसार करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती कमलेश उपाध्याय व क्षेत्राधिकारी नगर व अभियान के प्रभारी अभय कुमार सिंह के द्वारा अभियान के दूसरे चरण में लगी चारों टीम के सदस्यों के साथ अभियान का प्रचार प्रसार स्थानीय नागरिकों व्यापार मंडल व सिविल सोसाइटी की सहायता से चलाया गया।
जिसके तहत आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन बस, ट्रेन ,ऑटो कार व मोटरसाइकिल इत्यादि पर अभियान से संबंधित स्टीकर व पोस्टर आदि चिपकाए गए। शहर के व्यस्ततम एरिया में अन्य नागरिकों को भी नुक्कड़ नाटक व प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों के जरिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत "भिक्षा नहीं शिक्षा दो" की मुहिम का प्रचार प्रसार किया गया।
आपको बता दे कि इस अभियान के संचालन के लिए पहले ही तीन टीमों का गठन किया जा चुका है। पुलिस तीन चरणों में भिक्षा मांगने वाले बच्चों को इस दलदल से निकालने का प्रयास करेगी। पहले चरण में उन बच्चों और परिवार का डाटा बनाया जाएगा जो हरिद्वार में भिक्षा मांगने का काम करते हैं।
इस अभियान के दौरान निरीक्षक मनोज मेनवाल, निरीक्षक यातायात हितेश,वरिष्ठ उप निरीक्षक सिटी कोतवाली पोखरियाल ,उपनिरीक्षक विनोद कुमार , उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत ,उपनिरीक्षक नंदकिशोर गाड़ी ,उप निरीक्षक सुश्री पूनम प्रजापति सहित सभी टीम मेंबर मौजूद रहे।
अभियान में विशेष उपस्थिति के तौर पर व्यापार मंडल के सुनील गुलाटी ,कैलाश केसवानी ,संजीव नैय्यर , पवन अरोड़ा , सुनील शेट्टी, गौरव being Bhagirath के शिखर पालीवाल तथा मरनाली ग्रुप से नितिन शर्मा, आशीष गौड व शादाब अली उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त ऑटो यूनियन ज्वालापुर के अध्यक्ष मनमोहन द्रविड, वाटर यूनियन अध्यक्ष हरिद्वार भी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment