निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीजो का मुफ्त इलाज करवाये सरकार - सुनील सेठी
हरिद्वार। शहर में फैलते डेंगू की रोकथाम में फेल स्वास्थ्य विभाग , सरकार ,नगर निगम के खिलाफ महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा देवपुरा पर धरना देकर विरोध जताया। सुनील सेठी ने कहा कि विभागों की लापरवाही ओर सरकार की सुस्ती की वजह से दीवाली के समय पर डेंगू आम जनता का दिवालिया निकाल रहा है। महंगे इलाज को मरीजो को मजबूर होना पड़ रहा है सरकारी अस्पतालों में समुचित इलाज न मिल पाने के कारण मरीज निजी अस्पतालों में महंगे इलाज को मजबूर है और सरकारे मूकदर्शक बनी बैठी है। डेंगू की रोकथाम में फेल सरकार पूरे उत्तराखण्ड में डेंगू के मरीजो का निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाये। सभी महंगे टेस्ट से लेकर दवाइयों , प्लेटलेट्स का मुफ्त इलाज की व्यवस्था करवाई जानी चाहिए।
हरिद्वार जिले में लगातार डेंगू के मरीजो की संख्या बढ़ रही है उसके बावजूद न तो निगम द्वारा फॉगिंग की जा रही है न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम को समुचित प्रयास सिर्फ खानापूर्ति को डेंगू रोकथाम को कार्य हो रहे है। जिसकी वजह से जानलेवा डेंगू हर दूसरे घर में दस्तक दे चुका है, जनता परेशान है। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही सभी विभाग फेल साबित हो रहे है। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि हरिद्वार में डेंगू इतना पिछले सालों मैं कभी नही हुआ हर दूसरा घर डेंगू की चपेट में है ,और विभाग आंकड़ा तक छुपा रहा है गली मोहल्लों में कही भी फॉगिंग नही करवाई जा रही स्वास्थ्य विभाग और सरकारे जानलेवा डेंगू को लेकर शुरू से गम्भीर नही है।
जिसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। सरकार को डेंगू को महामारी घोषित कर इलाज के लिए विशेष व्यवस्थाये करवाये सरकारी अस्पतालों मैं मरीज के लिए बैड नही है,और निजी में इलाज महंगा सीधे सीधे तौर पर निजी अस्पतालों को फायदा पोहचाने का कार्य सरकार कर रही है और डेंगू के नाम पर भारी लुटबजारी का खेल चल रहा है जिसमे जनता को लूटा जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से जिला सचिव प्रीतकमल शर्मा, दीपक पांडेय,पंकज माटा,योगेश अरोड़ा, शुभम नोटियाल,रमन सिंह, मनोज शर्मा ,आदित्य, प्रमोद रावत, तरुण व्यास,शंकर लाल, कृष्ण शर्मा,मुकेश भरद्वाज, सन्नी सिंह,एस एन तिवारी, राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, पंकज ममगाई,रवि कुमार, सुनील सिंह,उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment