* मन्दिर स्थापना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थाना अध्यक्ष
* So दुबौलिया ने किया सराहनीय कार्य,लोगो ने की भूरी -भूरी प्रंशंसा
(किशन शुक्ला )
बस्ती। धर्मार्थ कार्य तो सभी करते है ,पर जब बात 84 कोशीय परिक्रमा की हो तो बात ही कुछ और है। 84 कोष परिक्रमा के दौरान साधु -संतो सहित श्रद्धालुओ को बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था ,जो अब शायद थाना अध्यक्ष दुबौलिया के कारण नहीं करना पड़े।
जी हाँ ,सही जाना आपने ,आप को बता दे बस्ती जिले के दूबौलिया थाना अध्यक्ष ने दूबौलिया के हनुमान बाग मन्दिर कार्य मे अपना पूरा सहयोग देते हुये ,मंदिर का जीणोद्धार कराया। जिसका स्थानीय लोगो ने दुबौलिया थाना अध्यक्ष पंकज सिंह के अथक प्रयासों से बने मंदिर के लिए सराहना की। वही आज मन्दिर स्थापना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थाना अध्यक्ष पंकज सिंह का शाल उठा कर सम्मान किया।
मान्यता है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग यही से होकर जाता है ,जहा दूर दूर तक साधु -संतो सहित श्रद्धालुओ के आराम करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। वही अब स्थानीय लोगों थानाध्यक्ष दुबौलिया की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं, क्योंकि यह बस्ती जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी थानाध्यक्ष ने धर्म के नाम पर कुछ कार्य किया हो। इस अवसर पर बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ,ए एस पी पंकज और क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने भी उपस्थित रहे।
* So दुबौलिया ने किया सराहनीय कार्य,लोगो ने की भूरी -भूरी प्रंशंसा
(किशन शुक्ला )
बस्ती। धर्मार्थ कार्य तो सभी करते है ,पर जब बात 84 कोशीय परिक्रमा की हो तो बात ही कुछ और है। 84 कोष परिक्रमा के दौरान साधु -संतो सहित श्रद्धालुओ को बहुत ही दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था ,जो अब शायद थाना अध्यक्ष दुबौलिया के कारण नहीं करना पड़े।
जी हाँ ,सही जाना आपने ,आप को बता दे बस्ती जिले के दूबौलिया थाना अध्यक्ष ने दूबौलिया के हनुमान बाग मन्दिर कार्य मे अपना पूरा सहयोग देते हुये ,मंदिर का जीणोद्धार कराया। जिसका स्थानीय लोगो ने दुबौलिया थाना अध्यक्ष पंकज सिंह के अथक प्रयासों से बने मंदिर के लिए सराहना की। वही आज मन्दिर स्थापना और प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थाना अध्यक्ष पंकज सिंह का शाल उठा कर सम्मान किया।
मान्यता है कि 84 कोसी परिक्रमा मार्ग यही से होकर जाता है ,जहा दूर दूर तक साधु -संतो सहित श्रद्धालुओ के आराम करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। वही अब स्थानीय लोगों थानाध्यक्ष दुबौलिया की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं, क्योंकि यह बस्ती जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी थानाध्यक्ष ने धर्म के नाम पर कुछ कार्य किया हो। इस अवसर पर बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ,ए एस पी पंकज और क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने भी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment