* राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप खेलेंगे ।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
बिहार/देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा कमाल किया है 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर देने वाले सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून के छात्र कुंवर आदित्य सिंह वर्मा ने बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400में से 380 स्कोर प्राप्त कर एकं बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है ।
कुंवर आदित्य ने इससे पहले पिछले माह राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद व दिल्ली में किये व तीसरे और अंतिम दौर जो कि पटना, बिहार में चल रहा है,में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदित्य के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के मयंक मारवाह है ।
उत्तराखंड की जानी मानी हस्तियों, मीडिया,राजनीतिक ,सरकार के जन प्रतिनिधियों ने कुंवर आदित्य व उनके गुरुजन को बधाई दी है ।
कुंवर आदित्य सिंह वर्मा को News 1 Hindustan परिवार की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
बिहार/देहरादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड के लाल ने फिर बड़ा कमाल किया है 2015 में राज्य को शूटिंग में कांस्य पदक लाकर देने वाले सेंट जोसफ अकेडमी देहरादून के छात्र कुंवर आदित्य सिंह वर्मा ने बिहार में चल रहे राष्ट्रीय चयन प्रतियोगिता में 400में से 380 स्कोर प्राप्त कर एकं बार फिर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया है ।
कुंवर आदित्य ने इससे पहले पिछले माह राज्य व जोनल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर विजय प्राप्त की थी व इसके बाद दो दौर अहमदाबाद व दिल्ली में किये व तीसरे और अंतिम दौर जो कि पटना, बिहार में चल रहा है,में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया । कुंवर आदित्य के गुरु दून इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एवं स्पोर्ट्स के मयंक मारवाह है ।
कुंवर आदित्य सिंह वर्मा को News 1 Hindustan परिवार की तरफ से ढेरो बधाई व् शुभकामनाएं
0 comments:
Post a Comment