Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 22 October 2019

जब जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि शांतिकुंज के साधकों से सफाई कैसे की जाती है, सीखो। ? जाने

* गायत्री साधकों ने गंगा सफाई में बहाया पसीना , हरकी पौड़ी से लेकर ललताराव पुल तक चला अभियान
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। श्रमदान में सत्संकल्पों की ऊर्जा भर जाए, तो वह महाश्रमदान बन जाता है। महाश्रमदान के ऐसे ही स्वरूप की मनोरम झांकी कुंभनगरी हरिद्वार का हृदय स्थल माने जाने वाले हरकी पैड़ी से लेकर ललताराव पुल के बीच देखने को मिली। हाथ में खुरपी, तगाड़ी, झाडू लिए हजारों पीतवस्त्रधारी लोकसेवी गंगा मैय्या की गोद में बिखरे हुए थे, जो निर्मल गंगा अभियान के संदेश को विश्व भर में फैलाने के लिए कृतसंकल्प थे। हरकी पैड़ी से लेकर ललताराव पुल तक को सात सेक्टर में बाँटकर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के अनुभवी कार्यकर्त्ताओं के नेतृत्व में करीब बारह सौ से अधिक स्वयंसेवकों ने अनुशासित होकर अपने-अपने कार्यक्षेत्र में खूब पसीना बहाया।
दो वर्ष की नन्हीं बालिका से लेकर 90 वर्ष तक के युवा मन वाले उत्साही लोग गंगा स्वच्छता अभियान में जुटे रहे। इन लोगों ने मानव शृंखला बनाकर गंगा मैय्या की गोद से कई टन कूड़ा-कचरा निकाल कर तटों पर इकट्ठा किया, जिसे शांतिकुंज व जिला प्रशासन के सौजन्य से आये ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर निर्धारित स्थानों पर पहुँचाया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब-जब शांतिकुंज से सामाजिक कार्यों हेतु सहयोग माँगा है, तब-तब वे आगे बढ़कर सहयोग किया है।
मुझे खुशी है कि शांतिकुंज के स्वयंसेवकों ने आज सफाई अभियान में भाग लेकर हरकी पौड़ी से लेकर ललताराव पुल तक के गंगा घाटों व गंगाजी से कूड़ा-कचरा निकाला। स्वयंसेवकों की लगन, तन्मयता व कार्यशैली से प्रभावित जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि शांतिकुंज के साधकों से सफाई कैसे की जाती है, इसे सीखो।
शांतिकुंज दल के नेतृत्व कर रहे श्री हरिमोहन गुप्त ने बताया कि गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा निर्मल गंगा जन अभियान के अंतर्गत भारत की नदियों में स्वच्छता अभियान अखिल विश्व  गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या जी के नेतृत्व में चल रहा है। आज जिलाधिकारी चौधरी के आवाहन पर हरिद्वार के हृदय स्थल माने जाने वाले हरकी पौड़ी में वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसमें शांतिकुंज व देसंविवि परिवार के बारह सौ से अधिक लोगों ने जमकर पसीना बहाया। सफाई अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, नगर निगम के उप आयुक्त नेगी, शांतिकुंज के रामसहाय शुक्ल, विष्णु मित्तल, कामता प्रसाद साहू, जयसिंह यादव, अजय त्रिपाठी, संतोष सिंह आदि के अलावा देसंविवि के एनसीसी से जुड़े युवा, भारत स्काउट गाइड जनपद शांतिकुंज के विद्यार्थी सहित विभिन्न राज्यों से गायत्री तीर्थ आये विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News