Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 22 October 2019

दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र डीजी एल ओ ने अधिकारिओ के आखिर क्यों कसे पेंच ? जाने

* पुलिस कार्यालय सभागार मे महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस अधिकारियो         के साथ की गयी अपराध समीक्षा।
* मिलावट खोरी के विरुद्ध समस्त क्षेत्राधिकारी अपने- अपने सर्किलों में सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही को कहा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार। महानिदेशक अपराध एंव कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा बैठक मे समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे क्राईम ड्राइव के अन्तर्गत चलाये जा रहे भिन्न-भिन्न अपराधों के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए आगामी दीपावली व अन्य पर्वों के मध्यनजर अतिरिक्त सुरक्षा व सतर्कता बरतने हेतु भीड भाड वाले स्थानो , सार्वजनिक बाजारों , रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो आदि स्थानों पर संघन चैकिंग एंव बीडीएस/डाग स्काॅड  से प्रभावी चैकिंग करवायी जाये एंव सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर बाजारों से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे ताकि पर्व के दौरान यातायात एंव जनमानस के आवागमन में असुविधा न हो ।
बैठक के दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा की सुरक्षा व सतर्कता के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन के मद्देनज़र जनपद में मिलावट खोरी के विरुद्ध समस्त क्षेत्राधिकारी अपने- अपने सर्किलों में टीमे बनाकर सम्बन्धित विभागों से समन्वय बनाकर मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर उक्त क्राईम ड्राईव अभियान  के अन्तर्गत अपराधों के अनावरण एंव अभियुक्तो के विरूद्व कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इतना ही नहीं अपने-अपने सर्किलों में गम्भीर अपराधों के अनावरण हेतु सीआईयू यूनिट को सम्मलित करते हुए अलग-अलग टीमें बनाते हुए प्रतिदिन उसकी समीक्षा की जाये।
रंगदारी एंव अवैध वसूली में जिन-जिन अपराधियों एवं गैंगों के नाम सामने आये है उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही की जाये। जनपद में अब तक सक्रिय रहे अपराधियों एवं पेशेवर अपराधियों के बारे में अध्यावधिक जानकारी प्राप्त करके वर्तमान गतिविधी के आधार पर उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट/गुण्डा एक्ट में कार्यवाही की जाये। थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाने में बुलाकर कर सत्यापन किया जाए। समस्त पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस उपाधिक्षक अपने अपने शरहदीय राज्यों के पुलिस अधिकारियों से गोष्ठी कर समन्वय बनाकर वांछित व ईनामी अपराधियों का विवरण आदान प्रदान करते हुये आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें।
जनपद में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखते हुए उनके असमाजिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर कडी वैधानिक कार्यवाही की जाये । सोशल मीड़िया पर भी इस तरह के लोगों की हरकत पर नजर रखी जाये तथा निरीक्षक अभिसूचना ईकाई को निर्देशित किया गया कि वह अपनी सोशल मीडिया टीम को भली भाॅति ब्रीफ करते हुये निर्देशित करे कि वह सोशल मीडिया पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रखे तथा लाभप्रद सूचना से अपने उच्चाधिकारी को सूचित करे। जिससे की समय रहते हुये साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। जिन अभियोगो मे अभियुक्त वर्तमान मे वंाछित चल रहे है उन पर ईनाम जारी करवाकर उनके गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित करते हुये अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
आगामी दीपावली पर्व को मध्य नजर रखते हुए जनपद के बार्डरो पर नियमित चैकिग करवाये जाये तथा रात्रि मे प्रत्येक थाना क्षेत्र मे गश्त/पिकेट को अस्लाह के साथ रवाना किया जाये। पुलिस अधीक्षक नगर/देहात को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों मे संवेदनशील स्थान चिन्हित कर सीसीटीवी केमरा लगवाना सुनिश्चित करें जिससे कि कोई भी आपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्ति की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टी रखी जा सके। दीपावली पर्व के दौरान जिन क्षेत्रों में पूर्व में कोई समस्या परिलक्षित हुई हो उसके संबंध में भी संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर समस्या का निराकरण कर,ें स्कूलो एव कालेजोे के छुटटी के समय चेतक मोबाइलो को क्षेत्र मे गतिशील रखा जाये।
जिससे की छात्र छात्राओ के साथ कोई घटना न घटित हो पाये, अवैध शराब, अवैध नशा,अवैध खनन आदि पर पूर्णतया रोक लगाये जाने हेतु थाना क्षेत्रो मे भी सादे वस्त्रो मे टीम गठित की जाये। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ,पुलिस अधीक्षक नगर श्री मति कमलेश उपाध्याय ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नवनीत सिंह भुल्लर ,क्षेत्राधिकारी सदर आयुस अग्रवाल ,सीओ सिटी अभय सिंह ,सीओ लक्सर राजन सिंह ,सीओ कनखल विजेंद्र डबराल ,सीओ मंगलोर डी एस रावत ,सीओ रुड़की चन्दन सिंह विष्ट सहित सीएफओ व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News