*आईजी लक्ष्मी सिंह ने बुजुर्ग महिला से उनके परिवार के बारे में भी पूछा,कि उनके घर में कितने सदस्य है बेटा क्या करता है आदि ।
कैराना। बाजारों के भ्रमण पर निकली आईजी लक्ष्मी सिंह ने बाजार बेगमपूरा में एक बुजुर्ग महिला काे चाय बेचता देख वह उसकी दुकान पर बैठ गयी और चाय पी। वही उन्होंने चाय पीने के पश्चात बुजुर्ग महिला से कैराना के माहौल के बारे में जानकारी हासिल की,आईजी लक्ष्मी सिंह ने बुजुर्ग महिला से उनके परिवार के बारे में भी पूछा,कि उनके घर में कितने सदस्य है बेटा क्या करता है आदि जानकारी लेकर भ्रमण कर काेतवाली लाेट गयी।
आईजी को महिला की चाय पिता देख लाेग उनकी प्रशंसा करने लगे। इस दाैरान एसपी शामली अजय कुमार पांडेय ने भी बुजुर्ग महिला के हाथ की चाय पीकर उनकाे स्वादिष्ट चाय बनाने पर बधाई दी,वही आईजी नें बुजुर्ग महिला की मासूम पोती काे आगामी दीपावली का त्याैहार काे लेकर गिफ्ट के रूप में कुछ रूपये देकर मिष्ठान खाने काे कहा। जिसके बाद वह काेतवाली पर पहुच गयी।
0 comments:
Post a Comment