Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 16 October 2019

राज्य से यदि अवैध शराब का कारोबार दीपावली से पूर्व बंद नहीं हुआ तो सरकार के खिलाफ सड़कों पर कौन उतरेगा ? जाने

मटकी फोड़कर जताया विरोध
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड हिमालय क्षेत्र में खोली जा रही शराब फैक्ट्रियों के विरोध में चल रहे धरने के 45वें बुधवार को मटकी फोड़कर विरोध किया गया। धरने को राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राजीव जोशी, नवीन कौशिक, करण भारद्वाज, पुलकित, पंकज पंत, बैजनाथ भट्ट ने अपना समर्थन प्रदान किया। सोसायटी ने सरकार एवं जिला प्रशासन चेतावनी दी गई कि मद्य निषेध विभाग की स्थापना कर हरिद्वार शहर सहित सम्पूर्ण राज्य से यदि अवैध शराब का कारोबार दीपावली से पूर्व बंद नहीं कराया गया तो संस्था सड़कों पर उतर कर पूरे प्रदेश में आन्दोलन का बिगुल फूंक कर जन चेतना अभियान चलायेगी। 
डेढ़ माह से अग्रसेन चैक देवपुरा चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. अधीर कौशिक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने देश और समाज को दिशा देकर सन्मार्ग एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है लेकिन उत्तराखण्ड सरकार देवभूमि हिमालय को कलंकित करने के लिए अंग्रेजों द्वारा चलायी गई कुरीति के माध्यम से नई पीढ़ी का भविष्य भी बर्बाद कर रही है जो अब बर्दाश्त से बाहर हो गया है। देवभूमि सिविल सोसायटी के जेपी बड़ोनी ने राज्य सरकार को राष्ट्र एवं समाज विरोधी बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड भारत का सर्वाधिक संसाधन सम्पन्न राज्य है लेकिन नया राज्य बनने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने यहां खुली लूट का ताण्डव कर राज्य केा बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। 
उन्हांेने त्रिवेन्द्र सरकार को होश में आने की चेतावनी देते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के साथ ही नेताजी सुभाषचन्द बोस और भगत सिंह जैसों का भी योगदान रहा है और जब सीधी उंगली से घी नहीं निकलता है तो उंगली टेढ़ी करना मजबूरी बन जाती है। उत्तराखण्ड सरकार गांधीवादियों के धैर्य की परीक्षा ले चुकी है अब राज्य की बेहतरी के लिए राज्य प्राप्ति जैसे आन्दोलन सड़कपर उतरकर करने पड़ेंगे उन्होंने सभी साथियों से वृहद आन्दोलन के लिए तैयार होने का आवाह्न करते हुए कहा कि अब शीघ्र ही आर-पार की लड़ाई आरम्भ कर दी जायेगी। 
समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राजीव जोशी ने कहा कि हिमालय की पवित्रता व रक्षा को लेकर सरकार को अपना फैसला जनहित में बदलना चाहिए। हिमालय में शराब कारखाने लगंेगे तो गंगा व हिमालय प्रदूषित होगा। हरद्वारी लाल व पंडित पवनकृष्ण शास्त्री ने कहा कि मटकी फोड़कर कार्यकत्र्ताओं द्वारा विरोध जताया गया है। सरकार को जनभावनाओं का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर अश्विनी सैनी, पुरूषोत्तम शर्मा, धीरज पंत, मयंक पुरोहित, राधेभईया, मानव शर्मा, प्रताप सिंह सैनी, पंकज पंत, पुलकित, करण भारद्वाज, नवीन कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News