* एचआरडीए सचिव की देख -रेख में हुआ अवैद्य कालोनियों का ध्वस्तीकरण
एचआरडीए सचिव सरदार हरवीर सिंह ने तक़रीबन एक माह पूर्ब ही चार्ज लिया है। हरवीर सिंह के अनुसार काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि हरिद्वार जिले में खास कर देहात क्षेत्रो में
एचआरडीए के मानक की बजाय अवैद्य कालोनिया काटी जा रही है। इस संबन्ध में विस्तृत जानकारियां जुताई गई ,इसके प्रथम फेज में पता चला कि अन्नेकी गॉव में 3 -4 अवैद्य कालोनिया कटी जा रही है ,जो की
एचआरडीए के मानक पुरे नहीं करती है।
एचआरडीए सचिव के अनुसार जिन अवैद्य कालोनियों पर कार्यवाही की गई है उनमे से सिर्फ एक कालोनी का बोर्ड लगा था जो की लक्ष्मी नगर (सिटी ) के नाम से कटी जा रही थी। जबकि बाकि तीन कालोनिया किस नाम से कटी जा रही थी उसका पता और किन - किन लोगो द्वारा काटी जा रही पता है। किन्तु प्रथम दृट्या यह पता नहीं चल सका है कि उक्त कालोनियों का निर्माण किनके द्वारा कराया जा रहा है।
एचआरडीए सचिव के अनुसार मौके पर जाकर ऐसी निर्माणाधिन कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही उनकी खुद की देख - रेख में कराइ गई है।
एचआरडीए सचिव हरवीर सिंह के अनुसार यह वह कालोनिया है जो की
एचआरडीए के मानक अर्थात रेरा से अनुमति लेने के साथ -साथ आम जनमानस की सुविधाओं को दर्शाते हुए
एचआरडीए से नक्सा पास नहीं कराया गया है।
आपको बता दे कि एचआरडीए सचिव ने शुक्रवार को ही रुड़की में तीन निर्माणाधीन व्यवसायिक भवनों को सील किया था। एचआरडीए सचिव की इस कार्यवाही से अवैद्य निर्माण करने वालो में हड़कम्प मच गया है।
0 comments:
Post a Comment