हिन्दू वादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारो की जल्द गिफ्तारी के लिए दिया ज्ञापन
(राज कुमार पाल)
हरिद्वार। हिन्दू नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर मौत की सजा व कमलेश के परिवार को 10 करोड़ की आर्थिक सहायता व हिन्दू सुरक्षा की गारंटी की मांग को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष अभितेश कुमार गुप्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन के माध्यम से
अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हरिद्वार इकाई के जिला अध्यक्ष अभितेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि आप स्वयं हिंदूवादी सन्त व नेता हैं।हिन्दू नेता कमलेश तिवारी की जघन्य हत्या आपकी आंख के नीचे हो गयी जोकि अत्यंत निंदनीय व अक्षम्य व लज्जाजनक है।हिंदुओं की सरकार में हिंदुओं के मस्तक पर अमित घोर कलंक है।जिसकी क्षति पूर्ति किसी भी भांति सम्भव नहीं है।
जिला अध्यक्ष अभितेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हिन्दू नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर मौत की सजा दिलाई जाए व मृतक कमलेश तिवारी के परिवार को आजीवन सुरक्षा व 10करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाई जावे तथा समस्त हिन्दू सुरक्षा की गारंटी दी जाय ।घर गुप्ता ने कहा कि कमलेश तिवारी ने अपना घर बेच दिया, रासुका लगवा जेल काट ली, गला कटवा लिया फिर भी मिला क्या ? जिन हिंदुओ के लिए ये सब किया, उनकी तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नही। जिसको लेकर सभी हिन्दुओ का मन बहुत ही द्रवित है। इस अवसर पर प्रान्त संघरक्षक स्वामी साधनानंद महाराज, मंत्री अनिल भारद्वाज ,जिला महामंत्री विवेक कुमार अहिप उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा शशि परासर नगर मंत्री अहिप आदेश पुण्डीर, अध्यक्ष गौरव शुक्ला, रगुवानंद दिगपाल नेगी, सुभम, पवन पंत, अमित पाल, अभिमन्यु, नसकर राजा भैया आदि
उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment