Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 2 October 2019

सीएम सहित और किसने दी शहीद स्मारक स्थल रामपुर तिराहा पहुंच शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि ? जाने

* सीएम ने शहीद स्मारक स्थल रामपुर तिराहा पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। 
* प्राकृतिक सौन्दर्य व पर्यटक स्थल के रूप में देश में उत्तराखण्ड की विशिष्ट पहचान है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुज्जफरनगर / देहरादून/ हरिद्वार । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को शहीद स्मारक स्थल रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में शहीद स्मारक पर उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित किये। साथ ही हरिद्वार जिलाधिकारी व एसएसपी ने भी रामपुर तिराहा पहुंच श्रद्धांजलि दी। 
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य आन्दोलकारियों के संघर्ष व बलिदान के परिणाम स्वरूप ही उत्तराखण्ड का नये राज्य के रूप में निर्माण हुआ। 01 सितम्बर 1994 को खटीमा में पहली घटना घटी थी, जिसमें भवान सिंह, प्रताप सिंह, धर्माननन्द भट्ट, गोपीचन्द, परमजीत सिंह और रामपाल सिंह शहीद हुए थे। दूसरी घटना मसूरी की हुई जिसमें मदन मोहन मंगल, धनपत सिंह, बेलमती चैहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी व पुलिस के सीओ ऊमाकांत त्रिपाठी शहीद हुए। जब हम राज्य आन्दोलन का जिक्र करते हैं तो 02 अक्टूबर का वह दृश्य याद आता है, जब राज्य निर्माण को लेकर आन्दोलनकारी दिल्ली जा रहे थे, तब सूर्य प्रकाश थपलियाल, राजेश लखेड़ा, रवीन्द्र रावत, राजेश नेगी, सतेन्द्र सिंह चैहान, गिरीश भद्री, अशोक कुमार, ओमपाल, अतुल त्यागी, रामगोपाल और पंकज त्यागी ने राज्य निर्माण के लिए अपना बलिदान दिया। इसके अलावा उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अनेक युवक-युवतियों व माताओं ने अपना बलिदान दिया। इसके परिणाम स्वरूप 09 नवम्बर 2000 को उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की मांग पर्वतीय राज्य के रूप में बहुत पहले से हो रही थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने उत्तराखण्ड को एक पर्वतीय राज्य के रूप में तोहफा दिया। अटल जी ने उत्तराखण्ड को औद्योगिक पैकेज दिया तो नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य बनायें। इस दिशा में हमें क्या प्रयास करने हैं, उनका स्मरण करते समय हमें यह भी संकल्प लेना होगा।  उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैव विविधता की दृष्टि से सम्पन्न राज्य है। प्राकृतिक सौन्दर्य व पर्यटक स्थल के रूप में देश में उत्तराखण्ड की विशिष्ट पहचान है। भारत की सभ्यता और संस्कृति के जनक के रूप में उत्तराखण्ड की अलग पहचान है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए 58 रूरल गा्रेथ सेंटर की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र आर्थिक गतिविधि के प्रमुख केन्द्र बने। उत्तराखण्ड में इन्वेस्टर समिट के दौरान 1 लाख 24 हजार करोड़ रूपये के एमओयू साइन हुए, जिसमें से 40 हजार करोड़ रूपये के एमओयू सिर्फ पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हुए। उत्तराखण्ड को भारत सरकार से ‘‘बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का अवार्ड मिला है। राज्य में अनेक फिल्मों का फिल्मांकन हो रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये। इस अवसर पर विधायक देशराज कर्णवाल, राजेन्द्र भण्डारी व राज्य आन्दोलनकारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News