Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 2 October 2019

आखिर किसने काले फीते बांधकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को काला दिवस के रूप में मनाया ? जाने

* शव यात्रा निकालकर प्रेम नगर आश्रम के पुल पर उनका फूंका पुतला।
* केंद्र सरकार एवं राज्य बनने  के बाद अब तक के हुक्मरानों के विरुद्ध किया प्रदर्शन
* लगाए शर्म करो शर्म करो के नारे
(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार।  रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर आक्रोशित राज्य आंदोलनकारियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को कांड का दोषी मानते हुए चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में उनके पुतले की भगत सिंह चौक से प्रेम नगर आश्रम पुल तक शव यात्रा निकालकर प्रेम नगर आश्रम के पुल पर उनका पुतला फूंका।
प्रेम नगर आश्रम के घाट पर रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को 101 दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। काले फीते बांधकर महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को काला दिवस के रूप में मनाया गया। राज्य आंदोलनकारियों ने 25 सालों से अभी तक दोषियों को सजा ना मिलने पर केंद्र सरकार एवं राज्य बनने  के बाद अब तक के हुक्मरानों के विरुद्ध प्रदर्शन किया तथा शर्म करो शर्म करो के नारे लगाए। राज्य आंदोलनकारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को भी प्रेम नगर आश्रम के घाट पर श्रद्धांजलि दी।
 इस अवसर पर सतीश जैन की अध्यक्षता एवं जगमोहन सिंह नेगी के संचालन की सभा में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि राज्य निर्माण के 19 साल प्रसाद भी अभी तक केंद्र एवं राज्य की सरकारों ने रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को सजा नहीं दिलाई जो की बड़ी शर्म की बात है।

 पांडे ने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 के दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पांडे ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता के साथ खिलवाड़ एवं नरसंहार किया।
उत्तराखंड में कर्फ्यू जैसे हालात आज भी दिमाग में घूमते रहते हैं।  संकल्प लिया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती आंदोलन जारी रहेगा।  राज्य आंदोलनकारियों ने 101 दीप दान कर खटीमा मंसूरी एवं रामपुर जिला मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में जेपी पांडे, सतीश जैन, मोहर सिंह राणा, कमला नेगी, धर्मपाल भारती, गिरीश भट्ट, रोहित प्रताप सिंह, जगमोहन सिंह नेगी, कमला धौंडियाल, कांति बड़ा कोटी, बसंती पटवाल, आर एस नेगी, भीमसेन रावत, आनंद सिंह नेगी, गया प्रसाद कुकरेती ,परमानंद बलोदी, बबलू थपलियाल, कन्हैया झा, हेमराज सैनी ,कामरेड भगवान जोशी ,राजेश गुप्ता, महेश गौड़, गीता देवी, केशव देव सेमवाल, बसंती पटवाल, विमला देवी, सुमन चौहान, देवी बुद्धा, उमा देवी, महेश्वरी बिष्ट, साधना नवानी, शमशेर खान, जयप्रकाश माल कोटी, रामदेव मौर्य ,बबली जुयाल, अब्दुल सत्तार, शहीद हसन, राधा बिष्ट, मुनेंद्र सैनी, सुरेंद्र सैनी, कामरेड रामप्रसाद जगमुला आदि प्रमुख रूप से थे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News