Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 20 October 2019

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद साध्वी प्राची ने आखिर क्यों बताया अपनी जान का खतरा ? जाने

*  अभी तक उन्हें वर्ष 2014, 2016 व वर्तमान में भी जान से मारने की धमकी मिली है। 
* साध्वी प्राची ने की फतवा जारी करने वाले मौलवियों पर नकेल कसने की की मांग
* साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि विगत 70 वर्षों तक कांग्रेस ने जेहादी मानसिकता के लोगों     को संरक्षण दिया।
* सांसद साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ और स्वंय की जान को जेहादी मानसिकता के लोगों से बताया खतरा।
(ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार। जब तक सरकारें फतवों और फतवा जारी करने वालों पर नकेल नहीं कसती हैं तब तक देश में स्थिति समान्य नहीं हो सकती। जिस दिन सरकार ने फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी उस दिन से जेहादी मानसिकता पर रोक लग जाएगी। लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब साध्वी प्राची ने जेहादी मानसिकता के लोगों ने अपनी जाने का खतरा बताया है। उन्हांेने सुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए पीएमओ कार्यालय व गृह मंत्रालय समेत यूपी व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तथा डीजीपी को पत्र भेजकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
रविवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए साध्वी प्राची ने कहाकि करीब 12 वर्षों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। अभी तक उन्हें वर्ष 2014, 2016 व वर्तमान में भी जान से मारने की धमकी मिली है। कहाकि उस समय उन्होंने हरिद्वार एसएसपी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, किन्तु उसकी जांच आज तक पूरी नहीं हो पायी। कहाकि अभी तक उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता ने नहीं लिया था, किन्मु कमलेश तिवारी की जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद उन्हें अंदेशा है कि उनकी भी हत्या की जा सकती है।
 कहाकि चार वर्ष पूर्व उनके हरिद्वार स्थित आश्रम पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। डेढ़ माह पूर्व भी ऐसी ही घटना घटित हुई। उन्होंने कहाकि यूपी में हिन्दुवादी दल की सरकार के बाद भी कमलेश की हत्या होना निदंनीय है। कहाकि कमलेश सुरक्षा क्यों वापस ली गई इसकी भी जांच की जानी चाहिए और इमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि देश में जेहादी मानसिकता के लोग सक्रिय हैं। उन्होंने सांसद साक्षी महाराज, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वंय की जान को जेहादी मानसिकता के लोगों से खतरा बताया।
साध्वी प्राची ने कहा कि बिजनौर के जिस मौलाना अनवारूल हक ने कमलेश का सर कलम करने वाले को 51 लाख का ईनाम देने की बात कही थी उसने उनका भी सर कलूम करने की धमकी दी थी। जिस कारण ने वे अब अपने का असुरक्षित महसूस कर रही हैं। हिन्दुवादी फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहाकि विगत 70 वर्षों तक कांग्रेस ने जेहादी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दिया। आज स्थित यह है कि मोदी और योगी भी सुरक्षित नहीं हैं।
ऐसे में नेहरू खानदान की जांच होनी चाहिए की कहीं उनके तार जेहादी गतिविधियों का संचालन करने वालों से तो नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहाकि आखिर सरकार नेहरू, गांधी परविार के सदस्यों को सुरक्षा क्यों मुहैय्या करवा रही है। सुरक्षा केवल हिन्दुत्व व देश के लिए काम करने वालों को ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहाकि कमलेश तिवारी की मौत के बाद उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। इसके लिए उन्होंने पीएमओ कार्यालय, गृह मंत्रालय, यूपी व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्रियों तथा डीजीपी को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News