Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 20 October 2019

आखिर किसने कहा कि रेलवे माल गोदाम श्रमिकों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी ? जाने

भारतीय रेलवे देश की आर्थिक ढांचा की रीढ़: मदन कौशिक
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
 हरिद्वार। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का कार्यकत्र्ता सम्मेलन टाउन हाल में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान श्रमिकों द्वारा शहरी विकास मंत्री को फूल मालाएं पहना कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय रेलवे देश की आर्थिक ढांचा की रीढ़ है। भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ लगातार मजदूरों के हितों को लेकर अपना कर्तव्य निभा रहा है।
 मजदूरों के समस्याओं के निदान को लेकर संघ की निर्णायक भूमिका है। उन्हांेंने कहा कि श्रमिक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। श्रमिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं को भी केन्द्र सरकार लागू कराती है। उन्हांेने कहा कि संघ की पहचान मजदूरों के हितों को लेकर बनती है। उन्हांेने कहा कि कार्यकत्र्ता सम्मेलन में मजदूरों के हितों की समस्याआंे को भी पदाधिकारियों द्वारा प्रमुखता से रखा गया। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ संगठित होकर ही अपनी समस्याओं को समय-समय पर रखता चला आ रहा है। श्रमिकों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
 अध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा कि कार्यकत्र्ता सम्मेलन में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने पर विचार-विमर्श किया गया है। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा, बिजली-पानी व शौचालय की आवासीय क्षेत्र में व्यवस्था को सुचारू रूप से प्रदान किया जाये। उन्हांेने कहा कि रेलवे हमारा आर्थिक ढांचा है। श्रमिकों की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। समान वेतन दिलाने के प्रयास लगातार संघ द्वारा किये जा रहे हैं।
श्रमिकों के आई कार्ड उनके आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये। समान वेतन की प्रक्रिया को लागू कराने के लिए संगठित होकर कार्य किये जायंेगे। आई कार्ड जल्द से जल्द श्रमिकांे को उपलब्ध कराये जाये। इस अवसर पर चन्द्रमोहन, निर्लेश कुमार, प्रवीण भार्गव, तानसेन भार्गव, शिवम, मनीष शर्मा, अमित कुमार, राजकुमार, शिवम चैहान, निशांत, संतोष कुमार, दानीश हुसैन ,रजनी वाधवा ,राखी सजवाण आदि ने भी श्रमिक हितों के लिए सम्मेलन में अपने विचारों से अवगत कराया। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News