* रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
* आज (गुरुवार ) से चार और ट्रेने हुई रद्द।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )हरिद्वार / देहरादून । लक्सर- हरिद्वार के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते ट्रेनों के रद्द होने से आजकल यत्रियो को दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून से संचालित कई ट्रेनों का संचालन पहले से ही रद्द होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आज गुरुवार से चार और ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें लाहौरी, बांद्रा और उज्जैनी एक्सप्रेस व् कुम्भ एक्सप्रेस शामिल हैं। जबकि हावड़ा एक्सप्रेस बरेली से लौट जाएगी। स्टेशन अधीक्षक एम के सिंह के अनुसार आज अर्थात गुरुवार से आगामी 22 अक्टूबर तक सभी ट्रेने रद्द रहेंगी।
आज (गुरुवार ) से रद्द हुई ट्रेन :देहरादून-बांद्रा (महाराष्ट्र) बांद्रा एक्सप्रेस (19020),देहरादून-अमृतसर लाहौरी एक्सप्रेस (14631),कुम्भ एक्सप्रेस (सुपर फ़ास्ट हरिद्वार -हाबड़ा ) (12370)
पहले से रद्द ट्रेन: दून-नैनी एक्सप्रेस (12091), देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12018), देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस (14114) कैंसिल की गई हैं। जबकि देहरादून-सहारनपुर डीएलएस पैसेंजर (54341), उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) पहले से रद्द चल रही हैं। जबकि पश्चिम बंगाल जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस (13009) बरेली तक आकर वहां से 13010 बनकर लौट जाएगी।यह ट्रेने चलेंगी: गुरुवार को काठगोदाम एक्सप्रेस (14120), नंदा देवी एक्सप्रेस (12206), देहरादून-बनारस जनता एक्सप्रेस (14266), मसूरी एक्सप्रेस (14042) का दून से संचालन होगा।
0 comments:
Post a Comment