Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 18 October 2019

आखिर विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी को उनके अवतरण व् निर्वाण दिवस पर कहां किया गया याद , और भी बहुत कुछ हुआ ! पढ़े पूरी खबर

* नारायण दत्त तिवारी के सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार।  पंडित नारायण दत्त तिवारी की स्मृति में यूथ सेंटर के प्रांगण में आत्मा की शांति के लिए हवन का आयोजन किया गया । तत्पश्चात विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी के चित्र पर माल्यर्पण कर पुष्पांजलि देते हुए उनके संस्मरणों की विस्तृत चर्चा करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष  सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा की विकास पुरुष तिवारी  के मुख्यमंत्री रहते उन्हें हरिद्वार नगर पालिका में  सेवा का अवसर मिला। उन्होंने कहा की नारायण दत्त तिवारी के  दूरगामी सोच के कारण ही आज हजारों युवाओं को रोजगार सिडकुल के माध्यम से मिल रहा है।
 पूर्व राज्यमंत्री डा संजय पालीवाल ने कहा कि नारायण दत्त तिवारी ने तीर्थ नगरी को उद्योग नगरी बना दिया। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड हो या फिर उत्तर प्रदेश दोनों ही प्रदेशो के विकास में नारायण दत्त तिवारी का विशेष योगदान रहा है।  शायद इसी लिए उस महान पुरुष को आज विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है।
इस मौके पर पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने तिवारी के साथ रहते अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। संस्था के महासचिव एवं नारायण दत्त तिवारी के ओ एस डी रहे संजय जोशी ने नेहरू युवा केंद्र की आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी तिवारी का सपना था वो अब पूरा किया जाएगा। ताकि युवाओं को अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि तिवारी जी के सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी ।
वहीं केंद्र में संचालित शिक्षण संस्थान के बच्चो ने नुकड़क नाटक के माध्यम से भिक्षा नहीं शिक्षा दो,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,प्लास्टिक का उपयोग बंद करने जैसे राष्ट्र व्यापी कार्यक्रम के संदेश आम जन को देने का प्रयास किया। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा । इस अवसर पर तिवारी जी का भगवान की भक्ति व भजन प्रिय होने के साथ साथ देश भक्ति की बाते  करने और जेल में क्रांतिकारियों के साथ जो गीत गुनगुनाते थे उसे भी याद दिलाया गया। मेट्रो अस्पताल के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 102लोगो ने उसका लाभ उठाया और खून की  जांच व ई सी जी कर दवाइयां भी चिकित्सको ने लिखी।
पूरे दिन तिवारी की याद में चले कार्यक्रम का अंत भजन संध्या के साथ हुआ।भजन गायक संजय शर्मा ने भजन गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया कार्यक्रम का संचालन सचिव सुखवीर सिंह ने किया। इस मौके पर अरविंद शर्मा, श्रीमती अंजू द्विवेदी ,अनिल भास्कर,पदम प्रकाश शर्मा ,डा हिमांशु द्विवेदी ,अरुण शर्मा सुभाष घई, सचिव आदित्य पंडित,समीर,मिंटू पंजवानी,, ओ पी चौहान,,इंद्रमोहन,,शिवदत्त शर्मा,अनिल शर्मा,आदि मौजूद 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News