◇दिनदहाड़े लूटपाट/ डकैती/ मर्डर ने खोली सरकार की पोल।
◇प्रदेश में जंगल राज की हुई स्थापना ।
विकासनगर । मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, जिनके पास गृह विभाग का जिम्मा भी है, ने अपनी अनुभव हीनता एवं माफिया छवि के चलते प्रदेश में जंगलराज कायम कर दिया है | नेगी ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि एक मुख्यमंत्री, जिनके पास स्वयं गृह विभाग का जिम्मा हो और उनके राज में दिनदहाड़े डकैती / मर्डर /लूट /मर्डर का प्रयास /चोरियां/ बलात्कार हो रहे हो, वो मुखिया, एक जुए में हारे हुए व्यक्ति जैसा आचरण करे, तो प्रदेश की जनता का क्या हाल होगा, सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है !
नेगी ने कहा कि प्रदेश में अराजक तत्वों की आमद का मुख्य कारण मुखिया की छवि है, जिन्होंने अपने फायदे के चक्कर में प्रदेश को माफियाओं के हाथों बेच डाला है तथा माफियाओं ने प्रदेश पर कब्जा कर लिया है | नेगी ने कहा कि हर मोर्चे पर विफल सरकार ने बरसात सीजन समाप्त होने के बाद भी विधिवत खनन कार्य शुरू नहीं किया, क्योंकि अन्य प्रदेशों के माफियाओं का रेता- बजरी जो बिकवाना है प्रदेश में ! पत्रकार वार्ता में - मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, प्रवीण शर्मा पिन्नी, भीम सिंह बिष्ट, सुशील भारद्वाज आदि थे |
0 comments:
Post a Comment