उत्तराखण्ड में पांच सितारा होटलों की संख्या बढ़ाने को लेकर हुआ मंथन
देहरादून । सचिव पर्यटन द्वारा अपने सचिवालय स्थित कक्ष में उत्तराखण्ड में पांच सितारा होटलों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से होटल डेवल्पर्स तथा रियल स्टेट बिल्डर्स के साथ एक बैठक की गयी। बैठक में होटल व्यवसाइयों को विभिन्न विभागों से अपेक्षित अनापत्तियां प्राप्त होने वाली कठिनाई के समाधान पर चर्चा की गयी। होटल व्यवसाईयों तथा रियल स्टेट बिल्डर्स द्वारा भू-उपयोग परिवर्तन तथा भूमि क्रय में आ रही कठिनाईयों पर सचिव पर्यटन का ध्यान आकर्षित करवाया गया।
इस दौरान होटल व्यवसायी राकेश चुग ने पुरूकुल में ताज ग्रुप के निर्माणाधीन रिजाॅर्ट हेतु अतिरिक्त भूमि के भू उपयोग परिवर्तन के सम्बन्ध में बताया। महालक्ष्मी बिल्डर्स के राकेश शर्मा ने राजपुर रोड में प्रस्तावित पांच सितारा होटल के मानचित्र के अनुमोदन में आ रहे कठिनाईयों के विषय में अवगत कराया। हयात ग्रुप के प्रतिनिधि ने बताया कि मालसी में हयात ग्रुप द्वारा 260 कमरे के होटल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण को चुका है और आगामी 06 माह की अवधि में इसके संचालन आरम्भ होने की सम्भावना है।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में जल्द ही क्राउन प्लाजा, ताज एवं हयात रिजेन्सी जैसे प्रतिष्ठित होटल चेनों के प्रतिष्ठानों के लगभग 500 कमरे उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर उत्तराखण्ड व्यवसायिक, आध्यात्मिक और अन्य प्रकार की काॅन्फ्रेन्सों, प्रदर्शिनियों तथा सेमीनार आदि के केन्द्र के रूप में विकसित होगा। पांच सितारा होटलों के निर्माण से जहां एक ओर पर्यटकों को अधिक सुविधायें प्राप्त हांेगी वहीं दूसरी ओर राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसके साथ ही होटल मैनेजमेन्ट जैसे प्रोफेशनल कोर्सेंस में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपने ही राज्य में रोजगार प्राप्त होंगे।
0 comments:
Post a Comment