Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Sunday, 6 October 2019

आखिर मुस्लिम समाज ने क्यों किया शराब कारखाने लगाए जाने का विरोध ? जाने

* हाजी शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि युवा वर्ग नशे की आदत का शिकार हो रहा है।
* सभी धर्म समुदाय के लोगों की भावनाएं लगाए जाने से आहत हो रही हैं।
* देवभूमि में जहां एक ओर बद्रीनाथ केदारनाथ विराजमान हैं तो दूसरी और कलियर शरीफ भी है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने लगाए जाने की सरकार की नीति के विरोध में देवभूमि सिविल सोसायटी का आंदोलन रविवार को 35वें दिन में प्रवेश कर गया। रविवार को मुस्लिम समाज ने देवपुरा चैक स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंचकर सिविल सोसायटी की मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से शराब कारखाने लगाए जाने का निर्णय वापस लेने की मांग की। हाजी शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि युवा वर्ग नशे की आदत का शिकार हो रहा है। नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं।
 सरकार को शराब कारखाने लगाए जाने की नीति पर पुर्नविचार कर शराब कारखाने लगाए जाने की नीति को बदलना चाहिए। हिमालय एवं गंगा की पवित्रता को भी गहरा खतरा शराब कारखानों से हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार की और अग्रसर करने में सरकार की नीतियां प्रभावी रूप से लागू करायी जाएं। प्रदेश के युवाओं को अच्छे रोजगार उपलब्ध कराए जाएं जिससे युवा आर्थिक रूप से मजबूत हो सके। पार्षद जफर अब्बासी ने कहा कि सभी धर्म समुदाय के लोगों की भावनाएं लगाए जाने से आहत हो रही हैं। देवभूमि में जहां एक ओर बद्रीनाथ केदारनाथ विराजमान हैं तो दूसरी और कलियर शरीफ भी है। सरकार को तत्काल अपनी इस नीति को वापस लेना चाहिए।
35 दिन से शराब कारखाने बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। सरकार को संज्ञान अवश्य लेना चाहिए। गुलबहार खान व संदीप गौड़ ने कहा कि धर्मनगरी मद्यनिषेध होने के पश्चात भी जगह जगह शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। शराब कारोबारी अधर्म का काम धर्मनगरी में कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की कि पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करायी जाए। पंडित अधीर कौशिक व जेपी बड़ोनी ने कहा कि राज्य की सरकार असंवेदनहीनता का परिचय दे रही है। 35 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कदम प्रदेश हित में नहीं उठाया गया है।
 
हिमालय गंगा की रक्षा को लेकर सरकारें दम तो भरती हैं। लेकिन प्रभावी रूप से गंगा को स्वच्छ रखने में सरकार अपना उत्तरदायित्व नहीं निभा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्वतीय क्षेत्रों में शराब कारखाने खोले जाने की नीति को लागू कर रहे हैं। यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि सिविल सोसायटी प्रदेश वासियों की हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के समर्थन पर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वकार अंसारी, दानिश खान, फरहात अंसारी, समीर अंसारी, अलीशेर शाह, साजिद, नवाज, एडवोकेट शाहनवाज, हरद्वारी लाल, रोहित शर्मा, राहुल शर्मा, भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री आदि मौजूद रहे। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News