Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 12 October 2019

पूजा-अर्चना के बाद मुख़्यमंत्री ने छड़ी यात्रा को किया रवाना।आखिर कहा -कहा जाएगी छड़ी यात्रा ? जाने

छड़ी यात्रा जूना अखाड़े की ओर से जनकल्याण के लिए  निकाली जा रही है। 
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 

हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री पंच दशनाम जूना अखाडा परिसर में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद छड़ी यात्रा को रवाना किया।उससे पहले मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिद्ध पीठ माया देवी मन्दिर और भैरो मंदिर में पूजा अर्चना की। छड़ी यात्रा जूना अखाड़े की ओर से जनकल्याण के लिए  निकाली जा रही है। छड़ी यात्रा मायादेवी मंदिर से प्रारंभ हुई । जो कि उत्तराखंड के अनेक मंदिरों एवं चारों धाम का दर्शन करने वाली छड़ी यात्रा देवभूमि के संपूर्ण तीर्थों का भ्रमण करने के बाद पांच नवंबर को बागेश्वर होते हुए हरिद्वार लौटेगी। 
आपको बता दे कि  शुक्रवार को दक्ष मंदिर से पवित्र छड़ी मायादेवी मंदिर में स्थापित कर दी गई। यहां से छड़ी यात्रा आज शाम ऋषिकेश के देव मंदिरों का दर्शन करने के बाद मायाकुंड के आश्रम में विश्राम करेगी। यात्रा का समूचा विश्राम रास्ते में स्थित तीर्थ स्थलों पर होगा। 
13 अक्तूबर को ऋषिकेश से मसूरी के रास्ते बड़कोट में रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 14 को जानकी चट्टी, 15 को भटवाड़ी, 16 को गंगोत्री, 17 को कोटेश्वर, 18 को केदरानाथ, 19 को गुप्तकाशी, 20 को गोपेश्वर, 21 को गोविंद घाट, 22 को लक्ष्मण कुंड, 23 को फिर गोविंद घाट, 24 और 25 को बदरीनाथ, 26 को डंगोली, 27 को सोमेश्वर, 28 को बागेश्वर, 29 को टनकपुर, 30 को पिथौरागढ़ इसके बाद 31 को दोबारा बागेश्वर पहुंचेगी।

इसके बाद दो नवंबर को जागेश्वर धाम, तीन को बिंदसर महादेव, चार को काशीपुर होते हुए पांच नवंबर को हरिद्वार वापस लौटेगी। यात्रा के पूरे रूट का निर्धारण उत्तराखंड शासन के संयोजन से किया गया है।  
विदित हो कि पवित्र छड़ी यात्रा शुभारम्भ से एक दिन पूर्ब हरकीपौड़ी पर पवित्र पूजा अर्चना गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा संपन्न करायी गयी थी । पवित्र छड़ी को हरिद्वार के मुख्य मार्गो से भी ले जाया गया था । जहां जगह जगह पवित्र छड़ी यात्रा के साथ सम्मिलित संतो का क्षेत्र के नागरिकों ने स्वागत किया था ।
इस अवसर पर श्रीमहंत धर्मदास, श्रीमहंत राजेंद्रदास, मुखिया महंत भगतराम, श्रीमहंत नारायण गिरी, बापू मुक्तानंद, श्रीमहंत प्रेमगिरी, श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, महंत प्रेमदास, श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह, महंत देवानंद सरस्वती, सतपाल ब्रह्मचारी, श्रीमहंत साधनानंद, श्रीमहंत विद्यानन्द सरस्वती, श्रीमहंत आशीष गिरी, महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री, महंत अमनदीप सिंह, महंत व्यासमुनि, महंत ब्रह्ममुनि, महंत निर्मलदास, महंत जयेंद्र मुनि, महंत दामोदरशरण दास, म.म.स्वामी शिवानंद, महंत निरंजनदास, म.म.स्वामी सुरेश मुनि, मौजूद रहे।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News