Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 7 November 2019

खुशखबरी ! 10 नवंबर से सस्ता होगा SBI का होम-ऑटो और पर्सनल लोन, घटेंगी ब्याज दरें ! जानकारी के लिए पढ़े

* 10 नवंबर से सस्ता होगा SBI का होम-ऑटो      और पर्सनल लोन। 8 महीने ने 7वीं बार घटाईं      ब्याज दरें

* SBI ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.05 फीसद घटाई गई। 

एक साल के लिए नई MCLR दरें 8.05 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गई। 

* नई दरें 11 अक्टूबर से लागू होंगी. बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार दरें घटाई हैं। 
(ब्यूरो , न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
मुंबई / नई दिल्ली । देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (SBI) ने ग्राहकों को राहत देते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. SBI ने 10 नवंबर से MCLR की दरें 0.05 फीसदी तक घटा दी है। अब अगर आप होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वहीं, आप अगर इन दोनों बैंकों के मौजूदा ग्राहक हैं तो भी आपको घटी दरों का फायदा मिलेगा।
10 अक्टूबर 2019 को भी बैंक ने MCLR दरें 0.10 फीसदी तक घटाईं थी। 4 अक्टूबर को (RBI) ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाने का ऐलान किया था। इसके बाद रेपो रेट 0.25 फीसदी घटकर 5.15 फीसदी पर आ गई है। 
सस्ता हुआ SBI से लोन लेना- SBI के मुताबिक, बैंक ने सभी अवधि के लिए MCLR दरें 0.05 फीसदी तक घटा दी हैं।अब एक साल के लिए नई MCLR दरें 8.05 फीसदी से घटकर 8 फीसदी पर आ गई है। नई दरें 11 अक्टूबर से लागू होंगी। बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में लगातार सातवीं बार दरें घटाई हैं। 
अब कितनी कम होगी आपकी EMI- RBI के रेपो रेट घटाने के बाद SBI ने MCLR पर आधारित लोन की दरें घटा दी हैं।अब हर महीने EMI 0.05% तक सस्ती हो गई है। बैंकों द्वारा MCLR बढ़ाए या घटाए जाने का असर नए लोन लेने वालों के अलावा उन ग्राहकों पर भी पड़ता है, जिन्होंने अप्रैल 2016 के बाद लोन लिया हो।     
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News