Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 1 November 2019

राजाजी नेशनल पार्क, चिल्ला प्रवेश गेट से आगे की जंगल सफारी के लिए किलोमीटर का दायरा व सीमाएं क्या बढ़ाई जाएंगी इस बार या नहीं? जाने

* कुंभ मेला 2021 में स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर कुंभ नगरी के हर चौराहे पर बड़े एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से स्वच्छता की डॉक्यूमेंट्री व जीव जंतुओं के रख-रखाव की फिल्में दिखाई जाएंगी। 
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार । उत्तराखंड सरकार के वन एवं पर्यावरण, आयुष, श्रम सेवायोजन, कौशल विकास, होम्योपैथिक आयुष शिक्षा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के हरिद्वार आगमन पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में देहरादून मार्ग स्थित एक होटल में पुष्पगुच्छ देकर कैबिनेट डॉ हरक सिंह रावत का स्वागत किया। स्वागत के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जन्मदिवस पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से मांग की राजाजी नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट की बुकिंग सिस्टम के कैंप कार्यालय धर्मनगरी हरिद्वार में सार्वजनिक स्थलो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हर की पौड़ी के नजदीक, मनसा देवी, चंडी देवी शहरी क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर खोले जाएं ताकि राज्य सरकार की जंगल सफारी पर्यटन योजना लाभ देश-विदेश के सैलानी, पर्यटक को आसानी से बुकिंग हो सके और साथ ही स्थानीय युवा बेरोजगारों को रोजगार भी राज्य सरकार के संरक्षण में अर्जित हो सके।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा जंगल सफारी के पर्यटको को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वही धर्मनगरी हरिद्वार में राजाजी नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट में सैलानी को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। चिल्ला, राजाजी नेशनल पार्क में जंगल सफारी के  पर्यटकों के लिए प्रवेश गेट खोलने की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है और राजाजी नेशनल पार्क, चिल्ला प्रवेश गेट से आगे की जंगल सफारी के लिए किलोमीटर का दायरा व सीमाएं और बढ़ाई जाएंगी । ताकि जंगल सफारी के सैलानी जीव-जंतुओं के आकर्षण का लुफ्त उठाकर प्रकर्ति का आनंद ले सकें। उन्होंने कहा कुंभ मेला 2021 में स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर कुंभ नगरी के हर चौराहे पर बड़े एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से स्वच्छता की डॉक्यूमेंट्री व जीव जंतुओं के रख-रखाव की फिल्में दिखाई जाएंगी। डॉ रावत यह भी कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य कासर्वंज्ञ विकास के कार्य किये जा रहा है और जंगलों के रख-रखाव में व जीव जंतु के संरक्षण के लिए समय समय पर उचित कदम उठाए जाते रहेंगे। डॉ रावत ने यह भी कहा युवा युवतियों को रोजगार के लिए कौशल विकास योजनाओं के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है और श्रम मंत्रालय की अनुदान राशि के साथ हजारों बेरोजगारों को रोजगार के अवसर दीया जाना हमारी प्राथमिकता है।
कोटद्वार से देहरादून जाते समय हरिद्वार आगमन पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत से पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने सत्यम ऑटो से निकाले गए श्रमिकों की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए कहा 300 से 400 परिवार के श्रमिकों को बेगैर कारण फैक्ट्री से निकाल दिया है और श्रमिक काफी समय से आंदोलित हैं इनकी न्याय संगत मांगों के दृष्टिगत फैक्ट्री प्रबंधक को तलब कर श्रमिकों की समस्या का निदान किया जाए ताकि बेरोजगार हुए श्रमिक अपने रोजगार संसाधनों के साथ अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। श्रम मंत्री डॉ रावत से चोपड़ा ने यह भी मांग की हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र में आए दिन श्रमिकों के शोषण व उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है इसके दृष्टिगत शासन द्वारा प्रमुख सचिव श्रम की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ बिना बताए फैक्ट्रियों का निरक्षण किया जाए ताकि श्रम कानूनों का पालन फैक्ट्री प्रबंधन कर रहे हैं या नहीं इसकी सच्चाई सरकार के सामने जग जाहिर हो।
हरिद्वार आगमन पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का स्वागत करते राजेश खुराना, भूपेंद्र राजपूत, ओमप्रकाश भाटिया, प्रभात चौधरी, मनीष शर्मा, देवेश गुप्ता, गौरव चौहान, सचिन बिष्ट, मान सिंह, जय सुनील शर्मा, विवेक त्यागी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News