Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Friday, 1 November 2019

गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ आखिर कब पहुंचेगी हरिद्वार और कहां ?जाने

* 6 नवम्बर को प्रात 10 बजे पवित्र कलश को लेकर नेपाल के लिए मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ,गौरखपुर, भैरवा के रास्ते पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचेंगे।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
हरिद्वार। सदियों से चली आ रही परम्परा के निर्वाह के लिए मॉ गंगा मैया का पवित्र कलश पशुपति नाथ मन्दिर काठमाण्डू के लिए  रवाना होने हेतु हरिद्वार में डॉ सुनील कुमार बत्रा के इंदु इन्केलव स्थित आवास पर 5 नवम्बर को पहुंचेगा ।  गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ में स्थापित होने के बाद पवित्र गंगा जी का कलश को नेपाल स्थित पशुपति नाथ मन्दिर काठमाण्डू में अभिषेक हेतु ले जाया जाता है। पहले चरण में पवित्र गंगा कलश लेकर रावल शिवप्रकाश महाराज कनखल स्थित डॉ सुनील कुमार बत्रा के इन्दू इन्कलेव स्थित कनखल आवास में पहुंचेंगे । 
इसके बाद पवित्र कलश मुरादाबाद में 6 नवम्बर को  श्रीमती अनिता गुप्ता,वाई पी गुप्ता के आवास पर 7 नवम्बर को बरेली होते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगा तथा 8 नवम्बर को लखनऊ से गोरक्षनाथ मठ गोरखपुर के लिए प्रस्थान होगा। पवित्र कलश 9 नवंबर को भैरवा होते हुए नैपाल की सीमा में प्रवेश कर 11 नवम्बर को पशुपतिनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। गंगोत्री धाम के रावल  शिवप्रकाश  महाराज ने कहा कि मां गंगा की यह पवित्र यात्रा का समापन नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। 
नेपाल के राजगुरू रहे रावल शिवप्रकाश महाराज 6 नवम्बर को प्रात 10 बजे पवित्र कलश को लेकर नेपाल के लिए मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ,गौरखपुर, भैरवा के रास्ते पशुपतिनाथ मंदिर में पहुंचेंगे। हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह हरिद्वार का सौभाग्य है कि पवित्र गंगा कलश के दर्शन करने का सभी हरिद्वार वासियों को सौभाग्य मिल रहा है। मां गंगा जीवनदायिनी हैं तथा भारत की जीवनरेखा हैं। मां गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लेना होगा तभी मां गंगा के दर्शन और उनकी पूजा करने की सार्थकता होगी। 
कहा कि हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आस पास हाइवे के नजदीक खाली जगहों को सभी सुविधाओं के साथ पार्क के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाये। साथ ही इस काम के लिए औद्योगिक समूहों को आगे आना चाहिए। यहां के लोगों को भी इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है।एस एम जे एन पीजी कालेज के
प्राचार्य डा. सुनील बतरा ने बताया कि पवित्र कलश का स्वागत पशुपतिनाथ विकास कोष के मुख्य सचिव  करेंगे। उद्योगपति आशीष गोयल व विनोद मौर्य समेत कई लोग कलश के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं।  यही जल पूरे साल भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक में प्रयुक्त होगा।
गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ में स्थापित होने के बाद पवित्र गंगा जी का कलश की नेपाल स्थित पशुपति नाथ मन्दिर काठमाण्डू की यात्रा शुरू हो गयी है। पहले चरण में पवित्र गंगा कलश लेकर मंगलवार 5 नवम्बर को पांच बजे रावल श्री शिवप्रकाश जी महाराज कनखल स्थित डॉ सुनील कुमार बत्रा के इन्दू इन्कलेव स्थित कनखल आवास में पहुंचेंगे।इस अवसर पर अमृत कलश को दर्शनों हेतु सायं 5बजे से अगले दिन प्रातः 10बजे तक उपलब्ध रहेगा।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News