* पुलिस बल के संयुक्त रूप से फेरुपुर , धनपुरा , ज्वालापुर , बहादराबाद एवं कलियर शरीफ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। ईद -ए- मिलाद उल नबी (बारावफात) के त्यौहार के अवसर तथा कलियर शरीफ में चल रहे उर्स मेले पर त्यौहार को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड के छठे तीर्थ स्थल कलियर शरीफ में चादर चढ़ा कर गंगा जमुनी तहजीब मिशाल कायम करते हुए जिले और निवासियों के लिए अमन और चैन की दुआ के साथ -साथ बरकत की दुआ मांगी।
ईद -ए- मिलाद उल नबी (बारावफात) के त्यौहार तथा कलियर शरीफ में चल रहे उर्स मेले के अवसर पर उक्त त्यौहार व् मेले को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के द्वारा सर्व प्रथम कलियर शरीफ में चादर चढ़ाई उसके पश्चात मय पुलिस बल के
संयुक्त रूप से फेरुपुर , धनपुरा , ज्वालापुर , बहादराबाद एवं कलियर शरीफ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान दोनों ही अधिकारियो द्वारा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ -साथ शांति पूर्वक मेला सम्पन्न करने की अपील भी की गई।इस अवसर पर जिलाधिकारी व् एसएसपी द्वारा कलियर शरीफ में चल रहे मेले के सम्बन्ध में वह के व्यवस्थापको से जानकारी भी ली।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ईद -ए- मिलाद उल नबी (बारावफात) के त्यौहार तथा कलियर शरीफ में चल रहे उर्स मेले के अवसर पर उक्त त्यौहार व् मेले को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के द्वारा सर्व प्रथम कलियर शरीफ में चादर चढ़ाई उसके पश्चात मय पुलिस बल के
संयुक्त रूप से फेरुपुर , धनपुरा , ज्वालापुर , बहादराबाद एवं कलियर शरीफ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
0 comments:
Post a Comment