Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Monday, 4 November 2019

बीइंग भागीरथ ने भारत के आखिरी ग्राम माणा मनाया गँगा दिवस। आखिर क्यों और कैसे ? जाने

* बीइंग भागीरथ द्वारा  हरिद्वार, रुड़की, भारत के आखिरी ग्राम माणा, रुद्रप्रयाग, चोपता, तुंगनाथ तथा                    उत्तरप्रदेश में बिठूर शहरों में संयुक्त रूप से चलाया गंगा दिवस पर स्वच्छता अभियान।
* बीइंग भगीरथ टीम ने भगवान बद्रीविशाल  का लिया आशीर्वाद।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
माणा। बीइंग भागीरथ द्वारा  हरिद्वार, रुड़की, भारत के आखिरी ग्राम माणा, रुद्रप्रयाग, चोपता, तुंगनाथ तथा उत्तरप्रदेश में बिठूर शहरों में संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाकर गँगा दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 4 नवंबर' 2008 को तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह द्वारा हमारी पतित पावनी, जीवन दायिनी माँ गँगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था।
 इसी श्रृंखला में अपनी प्रतिज्ञा को द्रढ़ संकल्प, बीइंग भागीरथ द्वारा वृहद रूप से गँगा, अन्य सहायक नदियों तथा पवित्र तीर्थ स्थलों एक छोटी यात्रा कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। हरिद्वार में मधु भाटिया ने बताया कि सबकी भगीदारी से ही हम गँगा को स्वच्छ तथा निर्मल रख सकते हैं। इसके आचमन भर से ही हमें मोक्ष प्राप्त हो जाता है। जनक सहगल ने बताया कि गँगा की सेवा निस्वार्थ भाव से करने वाले को असीमित प्रसन्नता व सुख प्राप्त होता है। माणा के अभियान के दौरान सहयोगी नदी माँ सरस्वती के तट पर बीइंग भागीरथ के कार्यकर्ताओं द्वारा गँगा के महत्त्व को समझाते हुए वहाँ आये यात्रियों को गँगा सफाई के लिए जागरूक किया गया तथा लगभग 2 क्विंटल कूड़ा करकट एकत्रित किया गया।
संदीप खन्ना ने बताया कि लुप्त हो गयी सरस्वती माँ जो केवल माणा में ही दर्शन देती हैं, इनके किनारे इतना कूड़ा होना दुर्भाग्य की बात है। राहुल गुप्ता ने बताया कि यदि हमने गँगा माँ व इनकी सहयोगी नदियों को स्वच्छ नहीं रखा तो वो दिन दूर नहीं जब हम गँगा जी के स्वरूप को खो देंगे।
संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि संयुक्त रूप से गँगा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर चलाया गया ये अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि हमें गँगा माँ के महत्व को समझते हुए जन जन तक गँगा स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित कर उनको जागरूक करना चाहिए। आपको बता  लगभग पूरी बीइंग भगीरथ टीम ने उससे पहले भगवन बद्रीनाथ के दर पाए अपने सीस नवाकर भगवान बद्रीविशाल  आशीर्वाद भी लिया। अभियान में मुख्य रूप से मधु भाटिया, कुणाल धवन, जनक सहगल, धीरज भूटानी, मोहित विश्नोई, जिया यादव, देविशा, रेखा मलिक, इंद्रपाल सिंह, संतोष साहू, अमित जांगिड़, पंकज त्यागी, विपुल गोयल, तन्मय शर्मा, आदित्य भाटिया, जितेन्द्र चौहान, सुशांत शर्मा, अंकित शर्मा, पुलकित पाहवा, वैभव जैन आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News