Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Wednesday, 20 November 2019

खुशहाल जिंदगी जीने के लिए ।धूम्रपान का त्याग ही एकमात्र उपाय। आखिर कैसे ? जाने

* धूम्रपान की लत के चलते अब युवा पीढ़ी              सीओपीडी की चपेट में आ रही है= बीके शर्मा      हनुमान
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गाजियाबाद।  प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में  विश्व सीओपीडी (क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) दिवस के रूप में मनाया  गया है। संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करना है। धूम्रपान की लत के चलते अब युवा पीढ़ी सीओपीडी की चपेट में आ रही है। दिल्ली-एनसीआर में इसका बड़ा कारण वायु प्रदूषण है। खासकर सर्दियां शुरू होने के साथ वायु प्रदूषण विकराल रूप धारण कर लेता है। इस माह औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के आसपास रहता है, जो सीवियर श्रेणी में आता है, ऐसे में सीओपीडी का खतरा कई गुना बढ जाता है।
प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष  बी के शर्मा हनुमान का कहना है कि थोड़ी देर कोई फिजीकल एक्टिविटी करने पर भी थकान महसूस होने लगे हो डाक्टर से परामर्श लें। सीढ़ियां चढ़ते हुए दम फूलना भी इसका संकेत है कि आपको सांस की बीमारी सीओपीडी हो सकती है। सीओपीडी में सांस की नलियां सिकुड़ जाती हैं और इनमें सूजन आ जाती है।
आगे चलकर मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। वायु प्रदूषण झेलने वाले और धूम्रपान करने वालों को समय-समय पर फेफड़ों की जांच कराते रहना चाहिए। बेहतर हो कि धूम्रपान बिल्कुल न करें। हालांकि वायु प्रदूषण के महीन कण फेफड़ो तक जाने के कारण ऐसे लोग भी सीओपीडी के शिकार हो रहे हैं जो धूम्रपान नहीं करते इस बीमारी के लक्षण सुखिया बलगम वाली खांसी का होना गले में खराश घबराहट होना सांस लेने में तकलीफ होना सीढ़ियां चढ़ने के समय सांस का बार-बार फूलना छाती में जकड़न महसूस होना आदि।
 इस बीमारी के कारण धूम्रपान करना प्रदूषण के वातावरण में रहना कोयला लकड़ी अपने फूस का धुआं धूल में ज्यादा रहना आदि।  इस अवसर पर डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर कुमार देवाशीश ओझा डॉ शीला रानी डॉक्टर फरहा डॉक्टर रुखसाना परवीन डॉ नूर मोहम्मद डॉ सुनीता बहल डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर दिलीप कुमार डॉक्टर बिल्लू  प्रजापति डॉक्टर मोहित वर्मा डॉक्टर राशिद डॉक्टर एसके विश्वास डॉक्टर श्यामलाल सरकार डॉक्टर के पी सरकार डॉक्टर सुभाष शर्मा डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर शहनाज परवीन डॉक्टर आरपी शर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News