Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 28 November 2019

आखिर किस कानून के लिये आमरण अनशन करेंगे जगद्गुरु परमहंसाचार्य परमहंस दास महाराज औऱ कब से ? जाने

* लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।
(ब्यूरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
ग़ाज़ियाबाद।अयोध्या से आये सनातन धर्म की अस्मिता और अस्तित्व के लिये निरंतर संघर्ष करने वाले जगद्गुरु परमहंसाचार्य"परमहंस दास"  महाराज ने अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज के साथ ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख हिंदूवादी कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की और उसमें देशहित में जल्दी से जल्दी कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने के लिये सरकार को मजबूर किये जाने की आवश्यक्ता पर बल दिया।
बैठक में वरिष्ठ हिंदूवादी चिंतक विनोद सर्वोदय,डॉ हरपाल सिंह,अखिल भारतीय धर्म रक्षक गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज नागर,हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव,त्यागी समाज के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी,हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी,कपिल त्यागी तथा अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने कहा की लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।राम मंदिर के बाद अब राष्ट्रमन्दिर निर्माण की जरूरत है।राष्ट्रमन्दिर निर्माण के लिये राष्ट्र को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है।उसके लिये आज भारतवर्ष की सबसे बड़ी आवश्यक्ता चीन के जैसा कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून है।यदि जल्दी से जल्दी यह कानून नहीँ बनाया गया तो यह देश गृहयुद्ध, भुखमरी, प्रदूषण जैसी आपदाओं में गर्क होकर हमेशा के लिये नष्ट हो जायेगा।
उन्होंने कहा की संत समाज का कार्य सदैव धर्म की रक्षा के लिये बलिदान देने का होता है।आज समय की मांग है की समाज की रक्षा के लिये संत आगे आये।आज बहुत सारे राष्ट्रभक्त लोग अलग अलग संस्थाओं के माध्यम से अलग अलग तरीके से कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये आंदोलन कर रहे हैं।उन सभी राष्ट्रभक्तो को बल देने के लिये और सरकार को इसी शीतकालीन संसद सत्र में यह कानून बनाने के लिये विवश करने के लिये वो 30 नवम्बर 2019 से डासना के शिवशक्ति धाम में आमरण अनशन करेंगे।इसके बारे में उन्होंने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की यह हम सभी के लिये गर्व की बात है की जगद्गुरु परमहंसाचार्य जी महाराज जैसे संत ने इस पवित्र उद्देश्य के शिवशक्ति धाम डासना को तपस्थली के रूप में चयनित किया है।मुझे पूर्ण विश्वास है की माँ और महादेव उनको इस महान उद्देश्य में सफलता प्रदान करेंगे।हम सभी उनके साथ है और साथ रहेंगे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News