* लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।
ग़ाज़ियाबाद।अयोध्या से आये सनातन धर्म की अस्मिता और अस्तित्व के लिये निरंतर संघर्ष करने वाले जगद्गुरु परमहंसाचार्य"परमहंस दास" महाराज ने अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज के साथ ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख हिंदूवादी कार्यकर्ताओ के साथ एक बैठक की और उसमें देशहित में जल्दी से जल्दी कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने के लिये सरकार को मजबूर किये जाने की आवश्यक्ता पर बल दिया।
बैठक में वरिष्ठ हिंदूवादी चिंतक विनोद सर्वोदय,डॉ हरपाल सिंह,अखिल भारतीय धर्म रक्षक गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज नागर,हिन्दू स्वाभिमान के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव,त्यागी समाज के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी,हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी,कपिल त्यागी तथा अन्य उपस्थित थे।
उन्होंने कहा की लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।राम मंदिर के बाद अब राष्ट्रमन्दिर निर्माण की जरूरत है।राष्ट्रमन्दिर निर्माण के लिये राष्ट्र को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है।उसके लिये आज भारतवर्ष की सबसे बड़ी आवश्यक्ता चीन के जैसा कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून है।यदि जल्दी से जल्दी यह कानून नहीँ बनाया गया तो यह देश गृहयुद्ध, भुखमरी, प्रदूषण जैसी आपदाओं में गर्क होकर हमेशा के लिये नष्ट हो जायेगा।
उन्होंने कहा की संत समाज का कार्य सदैव धर्म की रक्षा के लिये बलिदान देने का होता है।आज समय की मांग है की समाज की रक्षा के लिये संत आगे आये।आज बहुत सारे राष्ट्रभक्त लोग अलग अलग संस्थाओं के माध्यम से अलग अलग तरीके से कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये आंदोलन कर रहे हैं।उन सभी राष्ट्रभक्तो को बल देने के लिये और सरकार को इसी शीतकालीन संसद सत्र में यह कानून बनाने के लिये विवश करने के लिये वो 30 नवम्बर 2019 से डासना के शिवशक्ति धाम में आमरण अनशन करेंगे।इसके बारे में उन्होंने भारतवर्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा की यह हम सभी के लिये गर्व की बात है की जगद्गुरु परमहंसाचार्य जी महाराज जैसे संत ने इस पवित्र उद्देश्य के शिवशक्ति धाम डासना को तपस्थली के रूप में चयनित किया है।मुझे पूर्ण विश्वास है की माँ और महादेव उनको इस महान उद्देश्य में सफलता प्रदान करेंगे।हम सभी उनके साथ है और साथ रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment