भेल में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का हुआ आयोजन
हरिद्वार।अपने ग्राहकों के साथ और अधिक बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से बीएच ईएल हरिद्वार में दो दिवसीय ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।ऑपरेशन एवं मेंटिनेंस तथा टरबाइन और जनरेटर में आये किसी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर करना,इस सम्मेलन का मुख्य विषय था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी तथा सेल के संयुक्त उपक्रम एनएसपीसीएल के निदेशक तेजवीर सिंह,बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी एवं कार्यपालक निदेशक (एसएसबिजी) पी नागमनिकम ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने सम्बोधन में तेजवीर सिंह ने विभिन्न पवार प्लांट्स में आ रही तकनीकी खामियों को दूर करने में बीएचईएल के प्रयासों की सराहना की।संजय गुलाटी ने कहा कि "ग्राहक सफल-हम सफल"बीएचईएल की कार्य संस्कृति का अभिन्न भाग है तथा बीएचईएल अपने ग्राहकों के लिए सदैव तत्पर है।उन्होंने कहा की बीएचईएल का सदा यही प्रयास रहा है कि टरबाइन और जनटेटर में आये किसी भी तकनीकी दोष को कार्यस्थल पर ही दूर किया जा सके ।जिससे पॉवर प्लांट्स का डाउन टाइम काम हो सके ।इससे पहले महाप्रबंधक (स्पेयर एवं आरएडएम)एस सी अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागीयो का स्वागत करते हुए ग्राहक सम्मेलन के आयोजन पर प्रकाश डाला।
उलेखनीय है कि इस सम्मेलन में देश भर से आये लगभग 50 ग्राहक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।जिसमे एनटीपीसी ,जिंदल,डीवीसी,
एपीजेको आदि अनेक ग्राहक संस्थान शामिल रहे।कार्यक्रम में ऑपरेशन एवं मेंटिनेंस संबंधित विभिन्न मुद्दों और तकनीकी प्रस्तुतिकरण दिए गए साथ ही ग्राहकों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए एक फीडबैक सेशन का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर अनेक महाप्रबंधकगण,भेल एवं अन्य संगठनों के तमाम वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में देश भर से आये ग्राहक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment