Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 28 November 2019

जिलाधिकारी के अथक प्रयासो से आखिर कौन सा ग्राम आपदा ग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से हटाया गया ? जाने

* जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता की समस्याओं के निदान की बीड़ा उठाया। 
(ब्युरो,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान)
हल्द्वानी । जिलाधिकारी सविन बंसल के अथक प्रयासो से ग्राम मलुवाताल आपदा ग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से हटाया गया। 
जिलाधिकारी बंसल ने अपने नैनीताल में कार्यभार संभालने के उपरान्त जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता की समस्याओं के निदान की बीड़ा उठाया।  बंसल ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्र जैसे-मलुवाताल, उडुवा, पिनौनिया, बगड़ तल्ला एवं बगड़ मल्ला आदि दूरस्थ क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों की समस्याएं उनके द्वार जाकर सुनी व उनका समाधान किया। इसीक्रम में जिलाधिकारी द्वारा मलुवाताल का भ्रमण किया गया, वहाॅ के क्षेत्रवासियों की मुख्य समस्या सड़क थी, मगर मलुवाताल ग्राम को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील मानते हुए विस्थापन की सूची में रख दिया गया था, जिससे मलुवाताल की सड़क पीएमजीएसवाई के सर्वे के उपरान्त भी नहीं बन पाई थी तथा मलुवातालवासी आधारभूत सुविधाओं से भी वंचित थे। किसी जिलाधिकारी के प्रथम बार मलुवाताल ग्राम भ्रमण से गा्रमवासियों में विकास की उम्मीद जगी, जिसे जिलाधिकारी श्री बंसल ने साकार करते हुए गाॅव के विकास हेतु विकास की नई राह खोली। 
जिलाधिकारी ने भ्रमण के बाद विशेषज्ञो की टीम गठित कर मलुवाताल क्षेत्र की आपदा की दृष्टि से संवेदनशीलता एवं भू-स्खलन आदि की जाॅच कराई। जाॅच उपरान्त ग्राम मलुवाताल को आपदाग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से हटाने की प्रबल संस्तुति शासन को भेजी। जिस पर शासन ने मलुवाताल को आपदा ग्रस्त संवेदनशील ग्रामों की सूची से विरक्त किया। जिससे मलुवाताल के विकास की नई राह खुल गयी। श्री बंसल ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News