Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 23 November 2019

देवभूमि में एलूमिनी मीट के दौरान पूर्व छात्रों ने अपने व्यवहारिक अनुभव किये साझा। आखिर कहा और कब ? जाने

* देवभूमि में मनाया गया 58th राष्ट्रीय फार्मेसी वीक,प्रतियोगिताऐं भी हुई आयोजित !
(प्रिया गुलाटी )
देहरादून।  देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च (डीबीआईपीआर)  में 58 वां नेशनल फार्मेसी वीक, 19 नवंबर से 23 नवंबर तक मनाया गया। जिसमें फार्मेसी विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान, पौधारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड स्टॉल्स का आयोजन किया गया एवं स्टेटिक मॉडल, वर्किंग मॉडल, रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई। 
नेशनल फार्मेसी वीक का शुभारम्भ प्रबंध निदेशक अमन बंसल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके पश्चात महंत इंद्रेश से आए चेस्ट फिजिशियन डॉ प्रतीक गुप्ता ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।
 इस कार्यक्रम के आखिरी दिन  मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) देहरादून से रिटायर्ड प्रिंसिपल  साइंटिस्ट डॉ एस.के खन्ना ने स्वाइन फ्लू एवं मलेरिया के विषय में जागरूकता से भरा व्याख्यान प्रस्तुत किया | यह गेस्ट लेक्चर यूएसईआरसी- उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर संघ आयोजित किया गया l इस अवसर पर डीएनए लैब्स सेंटर ऑफ़ अप्लाइड साइंस से जूनियर साइंटिस्ट ऋषभ गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक डीआईपीआर डॉ जुम्मा समानता ने बताया की बी.फॉर्म, डी.फॉर्म  एवं एम.फॉर्म  के छात्रों ने 58 नेशनल फार्मेसी वीक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जहां उन्होंने अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए l देवभूमि में फार्मेसी वीक हर साल जागरूकता के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि फार्मेसी वीक के दौरान एलूमिनी मीट भी की गई जहां पूर्व छात्रों ने अपने व्यवहारिक अनुभव साझा किए l फार्मेसी विभाग के डीन डॉ अमनदीप सिंह, कोऑर्डिनेटर महामेधा देवदारी एवं  शिक्षक भूपेंद्र  टम्टा का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत बड़ा हाथ है।
इस अवसर पर देव भूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशंस के चेयरमैन संजय बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर अमन बंसल,  हेड स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल वृंदा बंसल, निदेशक इंजीनियरिंग डॉ एके जयसवाल, निदेशक डीबीआईएमएस डॉ अमित भट्ट , निदेशक डीबीआईपीआर डॉ जुम्मा समानता, रजिस्ट्रार डॉ मनीष माथुर, निदेशक अकैडमिक पंकज चौधरी,  डीन एकेडमिक शुभाशीष गोस्वामी, डीन डीबीआईएमएस दिग्विजय सिंह, देवभूमि के अन्य शिक्षक गण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News