Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 23 November 2019

CISF रानीपुर के पास झाड़ियों में शव मिलने से मचा हड़कंप ! गुलदार की आशंका से एक बार फिर सहमे लोग। आखिर क्यों ? जाने

* सोशल मिडिया पर लोगो द्वारा गुलदार द्वारा किसी एक और व्यक्ति को अपना निवाला बनाये जाने की सुचना       आग की तरह फैलनी शुरू हो गई।
* आग की तरह फ़ैल रही गुलदार के द्वारा एक और मौत की खबर ने आने जाने वालो की भीड़ को रुकने और       चर्चा का मौका दे दिया।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। भेल स्थित रानीपुर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत CISF के पास झाडिया में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।  शव मिलने की सुचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस  की टीम ने शव को पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम लिए भेज कर दोनों ही टीम जाँच में जुटी। जबकि सोशल मिडिया पर लोगो द्वारा गुलदार द्वारा किसी एक और व्यक्ति को अपना निवाला बनाये जाने की सुचना जंगल में आग की तरह फैलनी शुरू हो गई। देखने लिए आने जाने वालो की भींड मौके पर इक्क्ट्ठा हो गई। जबकि वन विभाग ने गुलदार द्वारा क्षति पहुचाये को एक सिरे से नकार दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर कोतवाली पुलिस को जंगल में बकरी चराने एक व्यक्ति ने शाम को सुचना दी की CISF के मैदान के पास स्थित झाड़ियों में एक व्यक्ति की शव पड़ा है ,आनन् फानन में रानीपुर कोतवाली और चुकी मामला जंगल का था तो वन विभाग की टीम भी मौके पहुंची। पुलिस द्वारा जहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच शुरू की गई वही आग की तरह फ़ैल रही गुलदार के द्वारा एक और मौत की खबर ने आने जाने वालो की भीड़ को रुकने और चर्चा का मौका दे दिया। पुलिस के अनुसार शव दो या तीन दिन पुराना  प्रतीत होता है।
वही DFO आकाश वर्मा की माने तो मिला शव गुलदार द्वारा क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है ,क्योकि यदि किसी व्यक्ति पर हमला किया जाता है तो गुलदार की अपनी कार्यशैली है ।  वर्मा के अनुसार शव के कुछ  हिस्सों को नुकशान पंहुचा है जो कि गुलदार द्वारा नहीं माना जा सकता है।   DFO के अनुसार यदि गुलदार किसी व्यक्ति को नुकसान पहुँचता है तो वह व्यक्ति का कुछ चुंनिंदा शरीर का हिस्से को क्षतिग्रस्त करता  है जो कि व्यक्ति को देखकर ऐसा प्रतीत नहीं होता है। लिहाजा गुलदार द्वारा इस व्यक्ति को किसी प्रकार से नुकसान नहीं
पहुंचाया  गया है।  उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चूका है तो जाँच के बाद ही सही पता चल सकेगा। वर्मा ने कहा कि चूँकि शव एक - दो दिन पुराना प्रतीत होता है तो हो सकता है किसी और जानवर द्वारा भी नुकसान पहुंचाया हुआ हो सकता है।
वही गुलदार को लेकर  DFO आकाश वर्मा का कहना है कि गुलदार पिछले कुछ दिनों से उस एरिया में देखा भो नहीं गया है क्योकि जो पिंजरे और कमरे क्षेत्र में लगाए है उनकी जद में गुलदार पिछले कुछ दिनों से आया भी नहीं है लिहाजा यह माना जा रहा है इस वक्त गुलदार किसी और क्षेत्र में है ना की इस क्षेत्र में। 
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News