* आई0आर0बी0 द्वितीय हरिद्वार में मेट्रो हृदय संस्थान हरिद्वार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। आई0आर0बी0 द्वितीय हरिद्वार के सेनानायक जनमेजय खंडूरी के निर्देशन में आई0आर0बी0 दिव्तीय हरिद्वार में मेट्रो हृदय संस्थान हरिद्वार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर जनमेजय खंडूरी सेनानायक, द्वारा सभी चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया तथा श्रीमती मनीषा जोशी उप सेनानायक की उपस्थिति में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक दिगम्बर सिंह चौहान द्वारा रिबन काटकर किया गया।
हरिद्वार। आई0आर0बी0 द्वितीय हरिद्वार के सेनानायक जनमेजय खंडूरी के निर्देशन में आई0आर0बी0 दिव्तीय हरिद्वार में मेट्रो हृदय संस्थान हरिद्वार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के उद्घाटन अवसर पर जनमेजय खंडूरी सेनानायक, द्वारा सभी चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया तथा श्रीमती मनीषा जोशी उप सेनानायक की उपस्थिति में पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक दिगम्बर सिंह चौहान द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर सेनानायक खण्डूरी ने कहा कि आज के समय की मांग है कि आम लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बोझ उठाते - उठाते जवान अपने स्वस्थ्य की चिंता नहीं कर पाते इसलिए जवानो के लिए चिकित्सा शिविरों की नितांत आवश्यक है क्यों की जब उनका स्वास्थ्य ठीक होगा तभी वह लोगो की सुरक्षा कर सकेंगे।
इस चिकित्सा शिविर में आई0आर0बी0, 40 पी0ए0सी0 एवम ए0टी0सी0 के 175 जवानों एवम उनके परिजनों का चिकित्सा परीक्षण किया गया।
चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों की टीम में डॉ0 संदीप चौधरी ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ0 अरविंद भारद्वाज ई0एन0टी0, डॉ0 राजीव त्यागी फिजिशियन/कार्डियो, डॉ0 समीक्षा गेनोकॉलोगिस्ट, श्रीमती रिशु ऑप्थालोनोजी, एवम श्रीमती किरण एवम तनु नर्सिंग स्टाफ शामिल थे।
आई0आर0बी0 2 के प्रभारी शिविरपाल एवम मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने बताया कि सेनायक महोदय के निर्देशन में मेट्रो अस्पताल के ए0जी0एम0 सुशील कोठियाल एवम मैनेजर उत्तम चक्रवर्ती द्वारा शिविर के सुचारू संचयन हेतु उच्चकोटि के चिकित्सकों की टीम उपलब्ध कराई गई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर आयोजित करने हेत चिकित्सको की टीम उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया गया।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर श्रीमती अरुणा भर्ती उप सेनानायक 40 पी0ए0सी0, सहित 40 वी वाहिनी एवम ए0टी0सी0 तथा आई0आर0बी0 के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment