Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 19 November 2019

दून-ऋषिकेश व हरिद्वार को मिनी मैट्रो से जोड़ा जायेगा,आखिर सरकार क्या करने जा रही है ? जाने

* शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है      कि राजधानी दून में मैट्रो चलाने का काम नहीं        किया जायेगा।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / हरिद्वार । राजधानी दून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में जुटी सरकार ने साफ कर दिया है कि दून में मेट्रो नहीं चलेगी हां देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार को मिनी मैट्रो से जरूर जोड़ा जायेगा। दून में रोपवे की व्यवस्था पर सरकार फैसला ले चुकी है।
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि राजधानी दून में मैट्रो चलाने का काम नहीं किया जायेगा। उनका कहना है कि मैट्रो की व्यवस्था महंगी तो है ही साथ ही इससे देहरादून की पुरानी पहचान और खूबसूरती भी जाती रहेगी।
 उनका कहना है कि इस शहर की प्राकृतिक खूबसूरती को बरकरार  रखने के लिए यहंा रोपवे पर काम किया जायेगा। जिससे पहाड़ और प्राकृतिक सौंदर्य को कम से कम नुकसान पहुंचे। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा इस मुद्दे पर लम्बे समय तक मंथन किया गया है और बहुत सोच विचार के बाद मैट्रो के संचालन न करने का फैसला किया गया है। उन्होने कहा कि अब सरकार रोपवे निर्माण पर काम करेगी। उन्होने कहा कि पर्यटकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मिनी मैट्रो प्रोजेक्ट पर काम किया जायेगा। जिसके माध्यम से दून, ऋषिकेश व हरिद्वार को जोड़ा जायेगा।
 इससे पर्यटक एक दूसरे शहर तक आसानी से आ जा सकेंगे। साथ ही जिन लोगों को ड्यूटी या अन्य दूसरे कामों के लिए रोज आना जाना होता है उनका सफर भी आसान हो जायेगा। यही नहीं मिनी मैट्रो से उनका समय व पैसा भी बचेगा। साथ ही ट्रेन और बसों  पर उनकी निर्भरता भी कम होगी। उन्हांेने कहा कि हालांकि एनआरपी  व्यवस्था को मेैट्रो प्रशासन द्वारा बेहतर ठहराया गया है लेकिन अन्य तमाम पहलुओं पर भी विचार के बाद ही दून में मैट्रो न चलाने का निर्णय लिया गया है और रोपवे पर काम करने को ही बेहतर माना गया है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News