* चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर,संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक से लेकर अन्य सभी मसलों पर सीधी निगाह रखेंगे।
(ब्यूरो,न्यूज 1 हिंदुस्तान)
देहरादून / टिहरी गढ़वाल / नैनीताल । आगामी टिहरी गढ़वाल के विकास खण्डो में होने वाले चुनाव में किसी भी गड़बड़ी पर अब राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी निगाह रहेगी ।आयोग ने शुक्रवार (01 नवम्बर )पर्यवेक्षक तैनात कर दी हैं ।
जिसमें हरिद्वार के एचआरडीए सचिव सरदार हरवीर सिंह हल्द्वानी व् भीमताल में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि नगर आयुक्त हरिद्वार उदय सिंह राणा को प्रताप नगर और अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र को भीलगना सहित जाखणीधार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
जिसमें हरिद्वार के एचआरडीए सचिव सरदार हरवीर सिंह हल्द्वानी व् भीमताल में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है जबकि नगर आयुक्त हरिद्वार उदय सिंह राणा को प्रताप नगर और अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र को भीलगना सहित जाखणीधार का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
आयोग ने पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव के मध्य परिणाम घोषित होने तक क्षेत्र में बने रहने का आदेश भी दिया है।पंचायत चुनाव पर नजर रखने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस सहित उच्च अधिकारियों को पर्यवेक्षक बनाया है।आयोग के मुताबिक पर्यवेक्षक संबंधित क्षेत्रों में आर्थिक से लेकर अन्य सभी मसलों पर सीधी निगाह रखेंगे इतना ही नहीं कोई भी गड़बड़ी सामने आने पर पर्यवेक्षकों से शिकायत भी की जा सकेगी ।
0 comments:
Post a Comment