Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Saturday, 30 November 2019

जब मेलाधिकारी के घर में घुसा सांभर ,मचा हड़कंप ,पहली बार दिखी विभागों की एकता और कुछ खामिया भी। आखिर कैसे ? जाने

खास बात यह रही कि पहली बार यह सारे विभाग एक साथ किसी मुहीम पर देखे गए। 
*  वन विभाग, जल पुलिस सहित आपदा प्रबंधन और थाना पुलिस टीम ने घण्टों रेस्क्यू के बाद सांभर को कब्जे में ले लिया
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हरिद्वार। जंगल से आबादी में आ जाना आजकल जानवरो का आम बात हो गई है ,पर जब बात मेलाधिकारी के घर में आ जाने की हो क्या कहना ? सुचना पर सभी विभाग एक साथ हरकत में आये ,जिसके कारण मेलाधिकारी को आगामी मेले के लिए कई चीजे सबक के रूप में मिली। उन्होंने कहा कि जो कमिया आज देखने को मिली आगामी कुम्भ मेले वह सभी व्यवस्थाएं विभागों को मुक़्क़मल रहेंगी। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब मेलाधिकारी दीपक रावत उठे और टहलने के होने लान में आये तो देखा कि एक सांभर उनकी लॉन में है।  जिसकी सुचना वन विभाग को दी गई। जबतक वन विभाग सहित अन्य विभाग पहुँचते  तबतक वह किसी प्रकार से नदी में उतर चूका था। उसका नदी में उतरना कि वन विभाग ,पुलिस ,जल पुलिस ,आपदा प्रबंधन सहित फायर विभाग सभी हरकत आये और एक खास बात यह रही कि पहली बार यह सारे विभाग एक साथ किसी मुहीम पर देखे गए। 
DFO आकाश वर्मा के अनुसार उक्त सांभर जंगल से भटक कर आबादी का रूख करते हुए मेलाधिकारी के आवास में घुस गया। सूचना पर वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सांभर को पकडने का प्रयास किया। लेकिन सांभर वन विभाग टीम को गच्चा देकर गंगा में कूद गया। वन विभाग, जल पुलिस सहित आपदा प्रबंधन और थाना पुलिस टीम ने घण्टों रेस्क्यू के बाद सांभर को कब्जे में ले लिया और उसको मेडिकल परीक्षण के पश्चात वन विभाग के चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर में देख रेख के लिए रखा गया है । वर्मा की माने तो सांभर को हलकी खरोंचे है जिसका उपचार किया जा रहा है  सम्भवतः कल उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा। 
वही मेलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि पहली बार संयुक्त रूप से सभी विभागों की एकता देखने को मिली पर यह आगामी कुम्भ मेले को लेकर एक सुखद अनुभव भी है। जब कुछ विभागों के पास आपदा के समय के कुछ उपकरण नहीं मिले। 
 जिसको लेकर बहुत जल्द एक संयुक्त ट्रेनिंग प्रोगाम आयोजित कर संयुक्त अभ्यास भी कराया जायेगा,और जो खामिया इस रेस्क्यू के दौरान देखने को मिली उन्हें मेले से पूर्व पूरा भी कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान लगभग हर दो घाटों के मध्य जल पुलिस की व्यवस्था रहेगी जो किसी भी परिस्थितयो के तैयार रहेंगे। 


Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News