* यूपी के अलावा दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान ,उड़ीसा सहित उत्तराखण्ड की सरकारों ने शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद।
* यूपी के संवेदनशील जिलों और इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
* फैसले के मद्देनज़र हरिद्वार ,वाराणसी व् गोरखपुर सहित अयोध्या में हुए फ्लैगमार्च
नई दिल्ली।हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तानियों के लिए आज बेहद बड़ा दिन है। अयोध्या के राम जन्मभूमि -बाबरी मस्जिद जमीं विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोईकी अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान बेंच सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगी।
इसके मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। अयोध्या में धारा 144 लागू है। वहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में अर्धसैनिक बलों के 4000 जवानों को तैनात किया गया है। वहीं, यूपी, दिल्ली और कर्नाटक समेत ज्यादातर राज्यों में शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ड्रोन से अयोध्या की निगरानी रखी जा रही है। यूपी के संवेदनशील जिलों और इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। यूपी के अलावा दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान ,उड़ीसा सहित उत्तराखण्ड की सरकारों ने शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं फैसले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। यहां भी सभी स्कूल-कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, 'अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है। जबकि यूपी व् उत्तराखण्ड के लगभग सभी जिलों में धारा 144 लागू है।
अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर यूपी में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ड्रोन से अयोध्या की निगरानी रखी जा रही है। यूपी के संवेदनशील जिलों और इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। यूपी के अलावा दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान ,उड़ीसा सहित उत्तराखण्ड की सरकारों ने शनिवार को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं फैसले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। यहां भी सभी स्कूल-कॉलेज शनिवार को बंद रहेंगे। डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया, 'अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू है। जबकि यूपी व् उत्तराखण्ड के लगभग सभी जिलों में धारा 144 लागू है।
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखण्ड में स्कूल - कॉलेज बन्द
अयोध्या मसाले पर जहां सभी स्कूल -कॉलेज बन्द है वही उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी शिक्षण संस्थान स्कूल ,कॉलेज तथा आंगवाड़ी केन्द्रो में अवकाश रहेगा।
0 comments:
Post a Comment