* 13 दिसंबर, शुक्रवार को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / चमोली। उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने राज्य में 2200 मीटर व उससे अधिक ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी तथा मैदानी जनपदों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून / चमोली। उत्तराखण्ड राज्य के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून ने राज्य में 2200 मीटर व उससे अधिक ऊॅचाई वाले क्षेत्रों में चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ जनपद के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बर्फबारी तथा मैदानी जनपदों में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने 13 दिसंबर, शुक्रवार को जनपद में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक एवं आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों एवं पर्यटकों को भी इस दौरान बेहद शर्तक रहने तथा ठंड से एहतियात बरतने को कहा है। आमजन को ठंड से राहत दिलाने के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है।
0 comments:
Post a Comment