Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Tuesday, 31 December 2019

कुछ खट्टी मीठी यादों के साथ बीत गया साल 2019,देश में हुए कुछ अहम फैसले,तो कुछ हुआ विरोध ।आखिर क्या क्या हुआ?जाने

* सरकार ने भी लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कुछ का स्वागत तो कुछ पर विरोध। 
* विरोध की आग में जला पूरा देश,19की हुईं मौत,हजारों हुए गिरफ्तार। 
(डॉ हिमांशु द्विवेदी)
हरिद्वार।  देश में पुनः सरकार आते ही सरकार ने बड़े फैसले लिए वहीं बहुप्रतीक्षित फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने दिया। कुछ को देश की जनता ने स्वीकार किया और कुछ पर विरोध जताया।विरोध में देश जला और सरकारी व निजी सम्पत्ति का खूब नुकसान हुआ। और 19,जाने भी गई। वहीं निर्भया की तरह हैदराबाद में भी हैवानियत का नंगा नाच हुआ जिससे देश में पुलिस के खिलाफ विरोध शुरू हुआ जिसने देश की आत्मा को हिला कर रख दिया उसके बाद पुलिस ने बलात्कारियों को मुठभेड़ में मार गिराया ।
अब बात करे तीर्थ नगरी की तो कुछ नई योजनाओं का श्री गणेश हुआ जिस जिसकारण लोग परेशान भी हुए। पर इसलिए चुप है कि विकास हो रहा है।हादसे और अपराध पूरे साल होते रहे वहीं कुछ शक्सियतों को भी खोया  अब अपराधों की बात की जाए तो झकझोर कर रख देने वाले अपराधों को भी अंजाम दिया गया। वहीं मां ने अपने दुधमुंहे बच्चे को गंगा में फेक कर मौत की नीद सुला दिया। वहीं उसके कुछ दिनों बाद ही दो नाबालिग बहनों ने अपने भाई को गंगा में फेक दिया था जिस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया । 
दोनों घटनाओं से मां की ममता और बहन भाई के प्यार पर प्रश्न चिन्ह लगा।वहीं पुलिस ने तो अहम भूमिका निभाते हुए केस खोल कर अपनी छवि धूमिल होने से बचा ली ।पुलिस ने शिव लोक की चोरी की घटना को मात्र 48घंटों में खोलने के साथ चोरी के जेवरात व नकदी भी बरामद कर अपनी छवि की को सुधार के जनता के दिलों पर  अपनी छाप छोड़ दी। पुलिस के लिए 2019 चुनौती पूर्ण रहा ओर 19 से 20 करने की चाह में किया 2020 का स्वागत ।अब बात करें तो देश ने जब विरोध की आग लगी हुई थी तब तीर्थ नगरी में भी हुआ विरोध पर पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा प्रदर्शन भी शांति पूर्ण ढंग से निपट गया।अब देश के आगे 19 पर चुनौती 20 साबित होने की है 

Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News