* सरकार ने भी लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय कुछ का स्वागत तो कुछ पर विरोध।
* विरोध की आग में जला पूरा देश,19की हुईं मौत,हजारों हुए गिरफ्तार।
हरिद्वार। देश में पुनः सरकार आते ही सरकार ने बड़े फैसले लिए वहीं बहुप्रतीक्षित फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने दिया। कुछ को देश की जनता ने स्वीकार किया और कुछ पर विरोध जताया।विरोध में देश जला और सरकारी व निजी सम्पत्ति का खूब नुकसान हुआ। और 19,जाने भी गई। वहीं निर्भया की तरह हैदराबाद में भी हैवानियत का नंगा नाच हुआ जिससे देश में पुलिस के खिलाफ विरोध शुरू हुआ जिसने देश की आत्मा को हिला कर रख दिया उसके बाद पुलिस ने बलात्कारियों को मुठभेड़ में मार गिराया ।
अब बात करे तीर्थ नगरी की तो कुछ नई योजनाओं का श्री गणेश हुआ जिस जिसकारण लोग परेशान भी हुए। पर इसलिए चुप है कि विकास हो रहा है।हादसे और अपराध पूरे साल होते रहे वहीं कुछ शक्सियतों को भी खोया अब अपराधों की बात की जाए तो झकझोर कर रख देने वाले अपराधों को भी अंजाम दिया गया। वहीं मां ने अपने दुधमुंहे बच्चे को गंगा में फेक कर मौत की नीद सुला दिया। वहीं उसके कुछ दिनों बाद ही दो नाबालिग बहनों ने अपने भाई को गंगा में फेक दिया था जिस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया ।
दोनों घटनाओं से मां की ममता और बहन भाई के प्यार पर प्रश्न चिन्ह लगा।वहीं पुलिस ने तो अहम भूमिका निभाते हुए केस खोल कर अपनी छवि धूमिल होने से बचा ली ।पुलिस ने शिव लोक की चोरी की घटना को मात्र 48घंटों में खोलने के साथ चोरी के जेवरात व नकदी भी बरामद कर अपनी छवि की को सुधार के जनता के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी। पुलिस के लिए 2019 चुनौती पूर्ण रहा ओर 19 से 20 करने की चाह में किया 2020 का स्वागत ।अब बात करें तो देश ने जब विरोध की आग लगी हुई थी तब तीर्थ नगरी में भी हुआ विरोध पर पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा प्रदर्शन भी शांति पूर्ण ढंग से निपट गया।अब देश के आगे 19 पर चुनौती 20 साबित होने की है
0 comments:
Post a Comment