* मॉडलिंग प्रतियोगिता के दौरान फॉर्मल तथा कैजुअल थीम्स पर रैपं वॉक हुई एवं जूरी मेंबर्स द्वारा प्रश्नोत्तर भी पूछे गए।
* देहरादून एवं अन्य शहरों से आए 40 छात्र छात्राओं ने इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
(प्रिया गुलाटी )
देहरादून। जीडी टैलेंट इंडिया इंटरप्राइजेज संघ एजुकेशन पार्टनर देव भूमि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून टॉप मॉडल 2019 में देवभूमि से बीटेक के छात्र रितिक राज ने मिस्टर देहरादून टॉप मॉडल का खिताब जीता।
देहरादून एवं अन्य शहरों से आए 40 छात्र छात्राओं ने इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 20 लड़कों और 20 लड़कियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करी l देवभूमि संस्थान से ईशा कंडवाल, पिंकी, मिल्की, कनिका, रेनू, आकांक्षा, आदित्य ने ना ही केवल प्रतिभाग किया प्रतिभाग किया बल्कि रितिक सुमन एवं अभिषेक फाइनल राउंड के लिए भी चुने गए।
मिस इंडिया ग्लोबल यूनिवर्स अल्पना कठेरिया, एक्टर स्प्लिट्सविला /रोडीज आशीष भट्टा जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे तथा एस्ट्रोलॉजर आचार्य वर्षा माटा ग्रैंड ज्यूरी के रूप में उपस्थित रहीं।
मॉडलिंग प्रतियोगिता के दौरान फॉर्मल तथा कैजुअल थीम्स पर रैपं वॉक हुई एवं जूरी मेंबर्स द्वारा प्रश्नोत्तर भी पूछे गए जिसके पश्चात विजेता घोषित पुरस्कृत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रलेखा सिंह डायरेक्टर जीडी टैलेंट, इवेंट ऑर्गेनाइजर अंकित दत्ता, देव भूमि ग्रुप आफ मैनेजमेंट स्टडीज ( डीबीआईएमएस) के निदेशक डॉ अमित भट्ट एवं एकेडमिक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर तथा विभागाध्यक्ष फैशन डिजाइन दीपा आर्या भी मौजूद रहीं।
* देहरादून एवं अन्य शहरों से आए 40 छात्र छात्राओं ने इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
(प्रिया गुलाटी )
देहरादून। जीडी टैलेंट इंडिया इंटरप्राइजेज संघ एजुकेशन पार्टनर देव भूमि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित मिस्टर एंड मिस देहरादून टॉप मॉडल 2019 में देवभूमि से बीटेक के छात्र रितिक राज ने मिस्टर देहरादून टॉप मॉडल का खिताब जीता।
देहरादून एवं अन्य शहरों से आए 40 छात्र छात्राओं ने इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 20 लड़कों और 20 लड़कियों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करी l देवभूमि संस्थान से ईशा कंडवाल, पिंकी, मिल्की, कनिका, रेनू, आकांक्षा, आदित्य ने ना ही केवल प्रतिभाग किया प्रतिभाग किया बल्कि रितिक सुमन एवं अभिषेक फाइनल राउंड के लिए भी चुने गए।
मिस इंडिया ग्लोबल यूनिवर्स अल्पना कठेरिया, एक्टर स्प्लिट्सविला /रोडीज आशीष भट्टा जूरी मेंबर्स के रूप में उपस्थित रहे तथा एस्ट्रोलॉजर आचार्य वर्षा माटा ग्रैंड ज्यूरी के रूप में उपस्थित रहीं।
मॉडलिंग प्रतियोगिता के दौरान फॉर्मल तथा कैजुअल थीम्स पर रैपं वॉक हुई एवं जूरी मेंबर्स द्वारा प्रश्नोत्तर भी पूछे गए जिसके पश्चात विजेता घोषित पुरस्कृत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान चंद्रलेखा सिंह डायरेक्टर जीडी टैलेंट, इवेंट ऑर्गेनाइजर अंकित दत्ता, देव भूमि ग्रुप आफ मैनेजमेंट स्टडीज ( डीबीआईएमएस) के निदेशक डॉ अमित भट्ट एवं एकेडमिक एकेडमिक कोऑर्डिनेटर तथा विभागाध्यक्ष फैशन डिजाइन दीपा आर्या भी मौजूद रहीं।
0 comments:
Post a Comment