* गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए।
* मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
* असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया। वहीं गुवाहाटी और शिलॉन्ग में कर्फ्यू जारी है।
असम।संसद में देश के गृह मन्त्री अमित शाह द्वारा पेश करने के बाद दोनों सदनों में नागरिकता विधेयक पास होने से पहले से ही विरोध की आग विधेयक पास होने के बाद और ज्यादा बढ़ गया।एक तरफ जहा असम में नागरिकता विधेयक को लेकर विरोध लगातार जारी है। वही गुवाहाटी में हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए और कई स्थानों पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी।
मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया। वहीं गुवाहाटी और शिलॉन्ग में कर्फ्यू जारी है।
डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में छह घंटे की मिली राहत
मेघालय और असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। असम में 31 ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं या उनका रूट बदल दिया गया। वहीं गुवाहाटी और शिलॉन्ग में कर्फ्यू जारी है।
असम के डिब्रूगढ़ में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक के लिए कर्फ्यू में छूट दी गई है। बता दें कि यहां भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून को लेकर विरोध जताया था। कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी।
असम के कई हिस्सों में अर्धसैनिक बल तैनात
असम के कई हिस्सों में अर्धसैनिक बल तैनात
असम में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के कारण राजधानी गुवाहाटी समेत कई हिस्सों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। वहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सेना को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
पुलिस कमिश्नर सहित आठ एसपी का हुआ तबादला
पुलिस कमिश्नर सहित आठ एसपी का हुआ तबादला
असम सरकार ने गुरुवार को गुवाहाटी पुलिस के आयुक्त दीपक कुमार की जगह एमपी गुप्ता को नियुक्त किया और आठ पुलिस अधीक्षकों सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गृह मंत्रालय ने असम कैडर के आईपीएस जीपी सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था के तौर पर वापस गुवाहाटी भेज दिया है। इससे पहले वह एनआईए में डेप्युटेशन पर तैनात थे। उन्होंने चेतावनी दी है कि हिंसा के पीछे के लोगों को जल्द ही पहचान लिया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment