Breaking News
Breaking News कैबिनेट मंत्री ------ 1 -नरेंद्र मोदी 2 ,राजनाथ सिंह 3 ,अमित शाह 4 ,नितिन गडकरी 5 ,डी बी सदानंद गौड़ा 6 ,श्री मति निर्मला सीता रमण 7 ,राम विलास पासवान 8 ,नरेंद्र सिंह तोमर 9 ,रवि शंकर प्रशाद 10 ,हरसिमरत कौर बादल 11 ,थावर सिंह गहलोत 12 ,एस जयशंकर 13 ,रमेश पोखरियाल निशंक 14 ,अर्जुन मुण्डा 15 ,स्मृति ईरानी 16 ,डॉ हर्ष वर्धन 17,प्रकाश जावड़ेकर 18 ,पियूष गोयल 19 ,धर्मेंद्र प्रधान 20 ,मुख़्तार अब्बास नकवी 21 ,प्रह्लाद जोशी 22 ,डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय 23 ,डॉ अरविन्द सावंत 24 ,गिरिराज सिंह 25,गजेंद्र सिंह शेखावत ---------- राज्य मंत्री (स्वत्रन्त्र प्रभार ) --------- 1 ,संतोष गंगवार 2 ,राव इंद्रजीत सिंह 3 ,श्री पद इस्वर नाइक 4 ,डॉ जीतेन्द्र सिंह 5 ,किरण रिजजू 6 ,प्रह्लाद सिंह पटेल 7 ,राज कुमार सिंह 8 ,हरदीप सिंह पूरी 9 ,मनसुख मंडविया ---- राज्य मंत्री -------------------------------------------- 1 ,फग्गन सिंह कुलस्ते 2 ,अश्वनी कुमार चौबे 3 ,अर्जुन राम मेघवाल 4 ,ज0 वी के सिंह 5 ,कृष्ण पल गुज्जर 6 ,राव साहब दानवे 7 ,जी कृष्ण रेड्डी 8 ,पुरुषोत्तम रुपाला 9 ,राम दास अठावले 10 ,साध्वी निरंजन ज्योति 11 ,बाबुल सुप्रियो 12 ,संजीव कुमार वालियान 13 ,धोत्रे संजय राव् 14 ,अनुराग सिंह ठाकुर 15 ,सुरेश अगड़ी 16 ,नित्य नन्द राय 17 ,रतन लाल कटारिया 18 ,वी मुरलीधरन 19 ,रेणुका सिंह 20 ,सोम प्रकाश 21 ,रामेश्वर तेली 22 ,प्रताप चंद्र सारंगी 23 ,कैलाश चौधरी 24 ,श्री मति देवश्री चौधरी Apka din mngalmay ho

Thursday, 12 December 2019

अब मिलेगा जाम से निजाद ,मण्डलायुक्त ने कही 8 चैराहों एवं सड़कों के चैड़ीकरण, गौल चैराहे बनाने व सौन्दर्यकरण हेतु धनराशि स्वीकृत करने की बात ! आखिर कब ? जाने

*  चैराहों के चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने के साथ ही चैराहों पर स्टेच्यू लगाने के प्रस्ताव बनाए।
*  सड़क का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही सड़क के मध्य फ्लाॅवर पाॅट लगाने के साथ ही  उनमें सुन्दर फूल-पौंधे लगाने के निर्देश दिए।
(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान ) 
हल्द्वानी।  हल्द्वानी को जाम से निजात दिलाने व सौन्दर्यकरण की कवायद शुरू। मण्डलायुक्त राजीव रौतेला ने देर सांय कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में 8 चैराहों एवं सड़कों के चैड़ीकरण, गौल चैराहे बनाने व सौन्दर्यकरण हेतु लगभग 3.25 करोड़ धनराशि स्वीकृत करने की बात कही। उन्होंने लोनिवि, नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे  8 चैराहों के गोल चोराहे विकसित करने, चोड़ीकरण करने व सौन्दर्यकरण करने की कवायद शुरू करें ताकि शीघ्र धनराशि नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण से दी जा सके।
यातायात को सुचारू एवं शुलभ बनाकर जाम से निजात दिलाने हेतु देवलचैड़ चैराहे से मण्डी बाईपास तिराहे तक मार्ग चैड़ीकरण, धान मिल चैराहे से क्वालिटी बैंकट हाॅल तक मार्ग के सुधारीकरण कार्य, रेलवे स्टेशन से वर्कशाॅप लाईन होते हुए तिकोनिया तक जर्सी डिवाईडर लगाने, हाईडिल गैट के पास क्राॅसिंग बन्द करने एवं पेव्ड सोल्डर निर्माण कार्य, कटघरिया चैराहे के सौन्दर्यकरण एवं सुधारीकरण कार्य, लाल डांट तिराहे पर कट बन्द करने एवं पेव्ड सोल्डर का निर्माण कार्य, पीलीकोठी तिराहे के चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य, ब्लाॅक चैराहे का चैड़ीकरण एवं सुधारीकरण कार्य किए जायेंगे। इसके अलावा पन चक्की चैराहे से चैफला चैराहे होते हुए कठघरिया तक नहर कवरिंग 3391.91 लाख से 5.125 किमी. चैड़ीकरण कार्य के प्रस्ताव पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
आयुक्त रौतेला ने कहा कि चैराहों के चैड़ीकरण एवं सौन्दर्यकरण करने के साथ ही चैराहों पर स्टेच्यू लगाने के प्रस्ताव बनाए। उन्होंने कालाढुंगी सड़क का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही सड़क के मध्य फ्लाॅवर पाॅट लगाने के साथ ही  उनमें सुन्दर फूल-पौंधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नैनीताल रोड में तिकोनिया चैराहे से वीरशिवा तक सड़क का सौन्दर्यकरण, लाईटिंग, सुन्दर साईनेज आदि लगाकरण प्रदेश की मोडल सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। कालू सिद्ध मन्दिर पर सड़क संकरी होने तथा पैदल यात्रियों द्वारा रोड पार करने में हो रही परेशानी एवं यातायात व्यावधान को देखते हुए कालू सिद्ध मन्दिर चैराहे पर स्केलेटर पैदल ब्रिज बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण रोहित कुमार मीणा, आरटीओ राजीव मेहरा, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी विवेक राॅय, अधीक्षण अभियंता विद्युत डीके जोशी, अधिशासी अभियंता विद्युत ए आनन्द, सिंचाई तरूण बंसल, लोनिवि हिम्मत सिंह रावत, एसई जल संस्थान एएस अंसारी, एआरटीओ विमल पाण्डे, डाॅ.गुरदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *


Popular News